ऐलनाबाद उपचुनाव। 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
ऐलनाबाद news। ऐलनाबाद उपचुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरु होगी, जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सिरसा के चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी के लॉ भवन में मतगणना केन्द्र बनाया गया है। मतगणना 16 राउंड में होगी और प्रत्येक राउंड में 14 ईवीएम खोली जाएंगी। बता दें कि ऐलनाबाद उपचुनाव के तहत 30 अक्टूबर को हुए मतदान में कुल 1,51,524 वोट मतदाताओं ने डाले हैं जो आज ऐलनाबाद के 19 प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे।
मतगणना
केन्द्र पर पहुंचे भाजपा-जजपा उम्मीदवार गोबिंद कांडा ने जीत का दावा किया। कांडा
ने कहा कि ऐलनाबाद में बहुत बड़ा कमल खिलने जा रहा है। ऐलनाबाद की जनता
मुख्यमंत्री मनोहर व विकास के साथ है। ऐलनाबाद में अब विकास की गंगा बहेगी।
उन्होंने कहा कि आज भारी वोटों के साथ भाजपा जीत हासिल करेगी।
और ये भी पढ़ें..
Chandigarh
कैदियों के परिवारों को मुख्यमंत्री ने दिया दीपावली का बड़ा तोहफा