Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- इस दीपावली एक दीया अन्नदाता के नाम का भी जलाएं : दीपेंद्र हुड्डा

इस दीपावली लोग सरसों तेल का दीया जलाने से भी हिचक रहे- दीपेंद्र हुड्डा

रोज बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल के दाम रुकने का नाम ही नहीं ले रहे- दीपेंद्र हुड्डा

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 2000 रुपये पार, छोटे दुकानदार तबाह हो रहे- दीपेंद्र हुड्डा



चंडीगढ़ news सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज हरियाणा दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को राज्य के 𝟓𝟓 साल पूरे होने की। बधाई दी उन्होंने अपील करी कि इस दीपावली एक दीया अन्नदाता के नाम का भी जलाएं। सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा आज मथुरा में कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पिछले 𝟏𝟏 महीनों से ज्यादा समय से कड़ाके की सर्दी, चिलचिताती गर्मी, बारिश और अब फिर से ठंड झेलते हुए पूरे देश के किसान राजधानी की सीमाओं पर शांति से संघर्ष कर रहे हैं। इस संघर्षपथ पर अब तक 𝟕𝟎𝟎 से ज्यादा किसानों की जान कुर्बान हो गयी। सरकार ने उन किसानों के परिवारों को सहायता तो दूर संवेदना के दो शब्द तक नहीं कहे। देशवासियों का फर्ज बनता है कि इस दीपावली एक दीया अन्नदाता की शहादत के नाम पर जरुर जलाएं और उनके साथ इस लड़ाई में अपनी प्रतिबद्धता दिखाएं। किसान ये लड़़ाई सिर्फ अपने लिये ही नहीं बल्कि आम गरीब के लिये भी लड़ रहे हैं। तीन कृषि कानूनों के लागू होने पर आम गरीब की रोटी बड़े सरमायेदारों की मुठ्ठी में कैद हो जायेगी। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को करीब एक साल होने को हैं, सरकार को समझ जाना चाहिए कि किसान अपनी मांग मनवाए बिना पीछे हटने वाले नहीं हैं। इसलिए सरकार को हठधर्मिता छोड़कर उनसे बातचीत शुरू करनी चाहिए और किसानों की मांगें मानकर उन्हें अपने-अपने घरों पर दीपावली मनाने का मौका देना चाहिए।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जिन तीन कृषि कानूनों का देश के किसान विरोध कर रहे हैं उनका ट्रेलर जनता के सामने दिखायी दे रहा है, आने वाले समय में पूरी फिल्म तो और भी भयावह होने वाली है। महंगाई आसमान छू रही है। अप्रैल 𝟐𝟎𝟐𝟎 में एक लीटर सरसों के तेल की औसत कीमत 𝟏𝟏𝟕.𝟗𝟓 रुपये थी, वो आज 𝟐𝟔𝟓 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। बीते 𝟐 महीनों के अंतर पर ही सरसों तेल की खुदरा कीमत में 𝟑𝟎 रुपये की वृद्धि हुई है। सरसों तेल की महंगाई के चलते इस दिवाली पर लोग सरसों तेल का दीया जलाने से भी हिचक रहे हैं। सरसों तेल के अलावा अन्य खाद्य तेलों के दाम में भी साल भर में 𝟒𝟎 प्रतिशत तक की बड़ी वृद्धि हुई है। डीजल-पेट्रोल कीमतों की रोज हो रही वृद्धि तो रुकने का नाम ही नहीं ले रही। वहीं कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत एकमुश्त 𝟐𝟔𝟔 रुपये बढ़कर 𝟐𝟎𝟎𝟎 रुपये प्रति सिलेंडर के पार पहुंच गयी है। जिससे छोटी दुकान चलाने वाले दुकानदार तबाह हो रहे हैं। उनकी आमदनी छोड़िये, जेब से पैसा जा रहा है।

हरियाणा दिवस के अवसर पर दीपेंद्र हुड्डा ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा लिये गये जनहित के फैसलों को याद किया और कहा कि आज भी हर वर्ग हुड्डा सरकार के कामों को याद कर रहा है। उन्होंने कर्ज की वसूली के लिये किसान की गिरफ्तारी और जमीन निलामी जैसे काले कानूनों को खत्म करके किसानों को बड़ी राहत दी थी। गरीबों के लिये दाल-रोटी योजना, 𝟏𝟎𝟎-𝟏𝟎𝟎 गज के मुफ्त प्लाट की योजना, गरीब छात्रों के लिये छात्रवृत्ति योजना समेत विकास के अनेकों काम किये। जिसके बल पर हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश के मामले में पूरे देश में नम्बर-𝟏 राज्य बन गया था। भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद गरीबों के हित की सभी योजनाओं को बंद कर दिया। इतना ही नहीं जिन वादों के सहारे उसने जनता से वोट लिये, उनमें से किसी भी वादे को पूरा नहीं किया।

और ये भी पढ़ें..

Yamunanagar

अंधेरे से रोशनी की इबारत लिख रहा सही राह नशा मुक्ति अभियान 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads