‘राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन’
रादौर news। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से पुराने बस स्टैंड पर लगाएं गएं दीपावली ग्रामीण हॉट स्टॉल का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मिशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमरेंद्र कौर बतौर मुख्यातिथि पहुंची और रीबन काटकर व भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड प्रबंधक राजकुमारी ने किया। जबकि कार्यक्रम में डीपीएम देवेंद्र शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यातिथि अमरेंद्र कौर ने स्टॉल लगाने वाली महिलाओं को हौंसला बढ़ाया और उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार से आगे बढऩे में मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान गांव पूर्णगढ़ के ग्रुप की ओर से किएं जा रहे कपड़े के कार्य को पायलट प्रौजैक्ट के तौर पर शामिल करने के निर्देश मुख्यातिथि ने दिएं।
अमरेंद्र कौर ने कहा कि हरियाणा राज्य आजीविका मिशन
ने प्रदेश में लाखों की संख्या में महिलाओं को अपने साथ जोड़कर उन्हें स्वयं का
रोजगार देने का कार्य किया है। सरकार की ओर से दी जा रही सुविधांओं का महिलाओं को
लाभ भी मिल रहा है। आज ऐसी सैंकड़ों महिलाएं है जिनकी परिवार की स्थिति ठीक नहीं
थी लेकिन जब वह वह आजीविका मिशन से जुड़ी उन्होंने न केवल अपने परिवार को आर्थिक
रूप से मजबूत करने का कार्य किया बल्कि समाज में अन्य महिलाओं के लिए भी वह
मार्गदर्शक की भूमिका निभा रही है। ऐसी महिलाओं ने अन्य महिलाओं को भी रोजगार देने
का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की ओर से किया जा रहा सराहनीय है।
लेकिन अब हमें केवल स्टॉल तक की सीमित नहीं रहना है। हमें अपने द्वारा तैयार किएं
गएं सामान की क्वालिटी को बढाकर बाजार में बिक रहे बड़ी कंपनियों के मॉल को चुनौती
देनी है। यह हम सब मिलकर करेगें। सरकार व मिशन की ओर से महिलाओं को हर संभव मदद दी
जाएंगी। महिलाओं को अगर कच्चा माल खरीदने व तैयार माल को बेचने में किसी प्रकार की
समस्या आ रही है तो उसके लिए आजीविका मिशन महिलाओं की हर संभव मदद करेगा। इस अवसर
पर खंड प्रबंधक राजकुमारी, भाजपा मंडल महामंत्री धनपत सैनी, सुशील बत्तरा, बीपीएम देवेंद्र
राणा, मोहनलाल छछरौली, धर्मबीर बिलासपुर, मीनू गुप्ता व
अनुराधा इत्यादि उपस्थित थी।
और ये भी पढ़ें..
Chandigarh
इस दीपावली एक दीया अन्नदाता के नाम का भी जलाएं : दीपेंद्र हुड्डा
कैदियों के परिवारों को मुख्यमंत्री ने दिया दीपावली का बड़ा तोहफा