Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- प्रदेशभर के एडिड कॉलेज के सेवानिवृत टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को मुख्यमंत्री की सौगात

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐌𝐚𝐧𝐨𝐡𝐚𝐫 𝐋𝐚𝐥 𝐡𝐚𝐬 𝐚𝐩𝐩𝐫𝐨𝐯𝐞𝐝 𝐚𝐧 𝐢𝐧𝐜𝐫𝐞𝐚𝐬𝐞 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐡𝐨𝐧𝐨𝐫𝐚𝐫𝐢𝐮𝐦 𝐩𝐞𝐧𝐬𝐢𝐨𝐧 𝐛𝐲 𝟓 𝐩𝐞𝐫𝐜𝐞𝐧𝐭 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐫𝐞𝐭𝐢𝐫𝐞𝐝 𝐭𝐞𝐚𝐜𝐡𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐧𝐝 𝐧𝐨𝐧-𝐭𝐞𝐚𝐜𝐡𝐢𝐧𝐠 𝐬𝐭𝐚𝐟𝐟 𝐰𝐨𝐫𝐤𝐢𝐧𝐠 𝐢𝐧 𝐀𝐢𝐝𝐞𝐝 𝐂𝐨𝐥𝐥𝐞𝐠𝐞𝐬 𝐚𝐜𝐫𝐨𝐬𝐬 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞. 𝐓𝐡𝐢𝐬 𝐢𝐧𝐜𝐫𝐞𝐚𝐬𝐞 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐦𝐚𝐝𝐞 𝐞𝐯𝐞𝐫𝐲 𝐲𝐞𝐚𝐫 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝟏 𝐍𝐨𝐯𝐞𝐦𝐛𝐞𝐫 𝟐𝟎𝟐𝟏.  𝐖𝐢𝐭𝐡 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐝𝐞𝐜𝐢𝐬𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐚𝐥𝐥 𝐭𝐡𝐞 𝐫𝐞𝐭𝐢𝐫𝐞𝐝 𝐭𝐞𝐚𝐜𝐡𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐧𝐝 𝐧𝐨𝐧-𝐭𝐞𝐚𝐜𝐡𝐢𝐧𝐠 𝐞𝐦𝐩𝐥𝐨𝐲𝐞𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐀𝐢𝐝𝐞𝐝 𝐂𝐨𝐥𝐥𝐞𝐠𝐞𝐬 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐠𝐞𝐭 𝐫𝐞𝐥𝐢𝐞𝐟.



चंडीगढ़
News
 हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशभर के एडिड कॉलेज में सेवानिवृत टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टॉफ को सौगात देते हुए उनकी आनरेरी पेंशन में 𝟓 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी प्रति वर्ष होगी। इसका लाभ 𝟏 नवंबर 𝟐𝟎𝟐𝟏 से मिलेगा। मुख्यमंत्री के इस फैसले से एडिड कॉलेज से सेवानिवृत सभी टीचिंग व नॉन टीचिंग कर्मचारियों को राहत मिलेगी।

सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले काफी समय से एडिड कॉलेजों से सेवानिवृत टीचिंग व नॉन टीचिंग कर्मचारियों की यह मांग थी। वर्तमान में रिटायर्ड प्रिंसिपल को 𝟑𝟎 हजार रुपये मासिक, रिटायर्ड लेक्चरर को 𝟐𝟓 हजार रुपये, नॉन टीचिंग क्लास-𝟑 को 𝟏𝟏 हजार रुपये और नॉन टीचिंग क्लास-𝟒 को 𝟔 हजार रुपये मिल रहे हैं। इस पेंशन में 𝟓 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी बेसिक पेंशन पर प्रतिवर्ष होगी। इन्हें कोई भी एरियर नहीं दिया जाएगा। कर्मचारियों को नोशनल पेंशन का लाभ दिया जाएगा।

Giving information in this regard, an official spokesperson said that this was a long standing demand of the retired teaching and non-teaching staff of Aided Colleges. At present, retired principal is getting Rs. 30,000 per month, retired lecturer is getting Rs 25,000 per month, non-teaching class-3 employees are getting Rs. 11,000 per month and non-teaching class-4 employees are getting Rs. 6,000. This 5 percent increase will be made on the basic pension every year and no arrears will be paid. The employees will be given the benefit of notional pension.

He said that earlier, only the employees who retired after May 11, 1998 were being given pension. On the demand of the employees who had retired before 1998, the Chief Minister decided to give honorary pension to the teaching and non-teaching employees who had retired from January 1, 1988 to May 10, 1998.

बता दें कि पूर्व में 𝟏𝟏 मई 𝟏𝟗𝟗𝟖 के बाद एडिड कॉलेज से रिटायर हुए टीचिंग व नॉन टीचिंग कर्मचारियो को ही पेंशन दी जा रही थी। 𝟏𝟗𝟗𝟖 से पूर्व रिटायर हो चुके कर्मचारियों की मांग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ही 𝟏 जनवरी 𝟏𝟗𝟖𝟖 से 𝟏𝟎 मई 𝟏𝟗𝟗𝟖 तक रिटायर हो चुके टीचिंग व नॉन टीचिंग कर्मचारियों को भी आनरेरी पेंशन देने का फैसला लिया था। इससे काफी कर्मचारियों को लाभ मिल रहा है।

और ये भी पढ़ें..

Yamunanagar

50 वर्ष के बाद हरियाणा के कोई मुख्यमंत्री पहुंचे कपाल मोचन मेले में 








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads