कैनाल नहर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने शिरकत, श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं
CITY LIFE HARYANA | रोहतक : सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व है छठपूजा और यह एक मात्र ऐसा पर्व है जिसमें न केवल उदयाचल सूर्य की पूजा की जाती है, बल्कि अस्ताचलगामी सूर्या को भी पूजा जाता है। साथ ही सांसद ने कहा कि सच्चे मन से की गई पूजा से भगवान सूर्य प्रसन्न होते है। देश भर में यह पर्व बडी धूमधाम से मनाया जाता है। यह बात उन्होंने बुधवार को पूर्वाचल एकता सेवा समिति द्वारा कैनाल नहर पर आयोजित छठपूजा के कायक्रम के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि छठपूजा प्राचीन काल से चली आ रही है और इसका अलग ही महत्व है। बिहार सहित देश के अधिकतर राज्यों में यह पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डूबते सूजर की पूजा करने वाला छठ विश्व का एकमात्र त्यौहार है। एक प्राणी की शक्ति भले ही क्षीण हो जाए, उसके ऋण जीवनकाल में उसके द्वारा किए गए योगदान को भुलाया नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सूर्य देव सभी के जीवन में सुख स्मृद्धि, उतम स्वास्थ्य व नई ऊंजार का संचार करे।
सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि हमारे पर्वो में प्राकृति की छवि दिखती है और यह नदियों की पवित्रता का भी पर्व है और सूर्य की दिव्यता का पर्व है। इस अवसर पर पूर्वाचल एकता सेवा समिति द्वारा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ने पूर्वाचल समाज को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, मेयर मनमोहन गोयल, अजय बंसल, सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, डॉ. रीटा शर्मा, पूर्व मेयर रेणु डाबला, सांसद के निजी सचिव सुनील लाकडा, विपिन गोयल, राजेन्द्र शर्मा, विक्की अत्री, जयप्रकाश नारायण, डॉ. संजय कुमार, मदन सिंह, रणधीर राय, पप्पू सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
विकास कार्य में आगे बढ रहा है प्रदेश
सांसद अरविंद शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कि सात साल में भाजपा ने प्रदेश में रिकार्ड तोड़ विकास कार्य करवाए है। युवाओं को बिना खर्ची व पर्ची के नौकरियां मिल रही है, जोकि ईमानदारी की सबसे बड़ी मिशाल है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार ने अनेक योजनाएं लागू की है, जिसका किसानों को सीधे सीधे लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश लगातार विकास के मामले में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जल्द ही रोहतक लोकसभा क्षेत्र वासियों को बड़ी सौगात मिलेगी और कई बडे प्रोजेक्टों को मंजूरी मिल चुकी है, जोकि विकास के मामले में मिल का पत्थर साबित होगे।
READ ALSO :- Sonipat- नेशनल स्तर की खिलाड़ी और उसके भाई व माँ को मारी गई गोली
.png)

