𝗕𝗹𝗼𝗼𝗱 𝗗𝗼𝗻𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻 𝗗𝗮𝘆
डा. रमेश कुमार ने कहा कि रक्तदान का कोई दूसरा
विकल्प नहीं है। इसलिएं रक्तदान का महत्व अधिक है। युवाओं को अधिक से अधिक रक्तदान
कर दूसरों की जिंदगी बचाने का कार्य करना चाहिएं और इस पुण्य कार्य में अपनी
भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिएं। निदेशक डा. एस.के गर्ग ने कहा कि यूं तो संस्थान
में अनेक महोत्सव मनाए जाते हैं परंतु रक्तदान मेला एकमात्र ऐसा मेला है जिसका
संस्थान के सभी छात्र-छात्राएं, अध्यापकगण एवं कर्मचारी उत्सुक्ता से इंतजार करते हैं। क्योंकि
रक्तदान जैसे महादान का भागीदार होकर वे स्वयं के लिए और मानवता के लिए एक बहुत
बड़ी मिशाल बनकर उभरते हैं। 1997 से संस्थान में चल रहे रक्तदान मेलों से अब तक 10 हजार यूनिट रक्त
एकत्रित किया जा चुका है। मुकंद संस्थानों में हर साल 14 से अधिक मेलों का
आयोजन किया जाता है जिसमें अब तक 52 हजार से अधिक रक्त के यूनिट दान किए जा
चुके हैं। उन्होनें बताया कि संस्था के चेयरमैन अशोक कुमार सेव ब्लयू, डोनेट रैड, स्प्रैड ग्रीन की
पॉलिसी पर काम कर रहे हैं और इस के अन्तर्गत संस्थान में निरंतर गतिविधियां होती
रहती हैं। उन्होंने कहा कि जेएमआईटी संस्थान को माननीय राज्यपाल हरियाणा की ओर से
रक्तदान के महत्वपूर्ण योगदान के लिए तीन बार पहले ही सम्मानित किया जा चुका है।
और ये भी पढ़ें..
Radaur
महापंचायत का फैसला: फैक्ट्ररी संचालक या तो काम बदले या फिर जगह बदले
डेंटल सर्जन की भर्ती: एक उप सचिव और दो अन्य कोगिरफ्तार किया
.png)

