Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- मेले में उमड़े युवा, उत्साह से किया रक्तदान

𝗕𝗹𝗼𝗼𝗱 𝗗𝗼𝗻𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻 𝗗𝗮𝘆



रादौर
News
सेठ जय प्रकाश मुकंद लाल अभियांत्रिकी एवं तकनीकी शिक्षण संस्थान में 24वें विशाल रक्तदान मेले का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। शिविर में 502 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। रक्तदान शिविर में पीजीआई चंडीगढ़ व ट्रामा सेंटर यमुनानगर की टीमों ने अपनी सेवाएं दी। संस्थान के महासचिव डा. रमेश कुमार ने शिविर का शुभारंभ किया और बैज लगाकर रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया। शिविर की अध्यक्षता निदेशक डा. एस.के गर्ग ने की।

डा. रमेश कुमार ने कहा कि रक्तदान का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इसलिएं रक्तदान का महत्व अधिक है। युवाओं को अधिक से अधिक रक्तदान कर दूसरों की जिंदगी बचाने का कार्य करना चाहिएं और इस पुण्य कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिएं। निदेशक डा. एस.के गर्ग ने कहा कि यूं तो संस्थान में अनेक महोत्सव मनाए जाते हैं परंतु रक्तदान मेला एकमात्र ऐसा मेला है जिसका संस्थान के सभी छात्र-छात्राएं, अध्यापकगण एवं कर्मचारी उत्सुक्ता से इंतजार करते हैं। क्योंकि रक्तदान जैसे महादान का भागीदार होकर वे स्वयं के लिए और मानवता के लिए एक बहुत बड़ी मिशाल बनकर उभरते हैं। 1997 से संस्थान में चल रहे रक्तदान मेलों से अब तक 10 हजार यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है। मुकंद संस्थानों में हर साल 14 से अधिक मेलों का आयोजन किया जाता है जिसमें अब तक 52 हजार से अधिक रक्त के यूनिट दान किए जा चुके हैं। उन्होनें बताया कि संस्था के चेयरमैन  अशोक कुमार सेव ब्लयू, डोनेट रैड, स्प्रैड ग्रीन की पॉलिसी पर काम कर रहे हैं और इस के अन्तर्गत संस्थान में निरंतर गतिविधियां होती रहती हैं। उन्होंने कहा कि जेएमआईटी संस्थान को माननीय राज्यपाल हरियाणा की ओर से रक्तदान के महत्वपूर्ण योगदान के लिए तीन बार पहले ही सम्मानित किया जा चुका है। 

और ये भी पढ़ें..

Radaur

महापंचायत का फैसला: फैक्ट्ररी संचालक या तो काम बदले या फिर जगह बदले        

Panchkula

डेंटल सर्जन की भर्ती: एक उप सचिव और दो अन्य कोगिरफ्तार किया








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads