Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- अक्तूबर 2022 तक शुरू होगा हिसार अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

2022-oct हवाई जहाजों का आवागमन  



चंडीगढ़ 
news
हरियाणा के हिसार में आगामी अक्तूबर, 2022 तक अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट संचालित कर दिया जाएगा जिसके तहत हवाई जहाजों का आवागमन शुरू होगा।

यह जानकारी गत देर सायं यहां हिसार में बनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के संचालन के संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दी गई। बैठक में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और विधायक कमल गुप्ता भी उपस्थित थे और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे।

बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि हिसार के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का रन-वे आगामी मई, 2022 तक तैयार कर दिया जाएगा और इसी कड़ी में सितंबर, 2022 तक एयरपोर्ट में लाईटिंग का कार्य भी पूर्ण कर दिया जाएगा।

This information was given in a meeting held under the chairmanship of Chief Minister, Manohar Lal in connection with the operation of the International Airport to be built at Hisar here last evening. Deputy Chief Minister, Dushyant Chautala and MLA, Kamal Gupta were also present in the meeting and Agriculture and Farmers’ Welfare Minister, J.P. Dalal joined through video conferencing.

In the meeting, the Chief Minister was apprised that the runway of Hisar International Airport would be ready by next May, 2022 and the work related to lighting in the airport would also be accomplished by September, 2022.

In the meeting, the Chief Minister was apprised that a committee was constituted as part of development of Hisar so that Hisar could be developed as a well-organized city. Similarly, a proposal for clover connectivity at Mirchpur and Dhoondurpur will be prepared for arrival and departure at Hisar airport and this proposal will be sent to the Central Government to ensure smooth movement.

Similarly, it was informed in the meeting that parking facility for international flights would also be available at Hisar airport. Apart from this, two separate terminals will also be constructed at the airport, whose design will be ready by the end of December. Possibilities are also being explored to provide train or metro facility at Hisar airport so that passengers do not face any kind of problem and the convenience of cargo can also be ensured.

In the meeting, the Chief Minister was apprised that a manufacturing hub has also been proposed at Hisar airport so that special types of industries can be set up here and employment can be ensured to the youth of the State.

Similarly, the Chief Minister was informed about diversion of Balsamand canal, establishment of power station to cater to the airport and shifting of various power lines, for which the Chief Minister directed that all these works should be done at the earliest. Similarly, the Chief Minister also gave directions to the officials regarding setting up of Solar Power Plant at the airport.

बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि हिसार के विकास के तहत एक कमेटी का गठन किया गया ताकि हिसार को एक सुव्यवस्थित शहर बनाया जा सके। इसी प्रकार, हिसार एयरपोर्ट पर आने व जाने के लिए मिर्चापुर व डुंडूरपुर पर क्लोवर कनैक्टीविटी का एक प्रस्ताव तैयार किया जाएगा और इस प्रस्ताव को केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा ताकि सुगम आवागमन सुनिश्चित हो सके।

इसी प्रकार, बैठक में बताया गया कि हिसार एयरपोर्ट पर अंतर्राष्ट्रीय फलाईटस को भी पार्किंग करने की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा, एयरपोर्ट पर दो अलग-अलग टर्मिनलों का भी निर्माण किया जाएगा जिनका दिसंबर के अंत तक डिजाईन तैयार कर दिया जाएगा। इसके अलावा, हिसार एयरपोर्ट पर ट्रेन या मैट्रो की सुविधा देने पर संभावनाएं भी तलाशी जा रही हैं ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो तथा कारगों की सुविधा भी आसान हो सकें।

बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि हिसार एयरपोर्ट पर एक मैन्युफैक्चरिंग हब भी प्रस्तावित किया गया है ताकि यहां पर विशेष प्रकार के उद्योगों को स्थापित किया जा सके और राज्य के युवाओं को रोजगार सुनिश्चित हो सकें।

इसी प्रकार, बालसंमद की कैनाल के डायवर्जन, एयरपोर्ट को स्थापित करने के लिए बिजली स्टेशन की स्थापना व विभिन्न बिजली की लाईनों के शिफिटंग के संबंध में भी चर्चा कर मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया जिस पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इन सभी कार्यों को जल्द से जल्द से पूरा कर दिया जाए। इसी प्रकार, मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर सोलर पावर प्लांट को स्थापित करने के संबंध में भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य सचिव विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी. एस. ढेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी. के. दास, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम, सिंचाई विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेन्द्र सिंह, वित विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, उडडयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता, हिसार की उपायुक्त श्रीमती प्रियंका सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

और ये भी पढ़ें..

Radaur

बदहाली के आंसू बहा रहा अशोका इडिक्ट पार्क 









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads