Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar : किराया न देने पर निगम ने वर्कशॉप रोड की सात दुकानें की सील, 63 की तैयारी

सील की गई दुकानों पर 24.14 लाख है किराया बकाया


- अंतिम नोटिस देने के बावजूद किराया जमा नहीं करवाने पर निगम ने की कार्रवाई


- तीन दुकानदारों ने पार्ट पैमेंट में किराया जमा करवाना किया शुरू, अब 63 दुकानों की बारी 

- निगमायुक्त के निर्देशों पर क्षेत्रीय कराधान अधिकारी की टीम ने की कार्रवाई


Report By : Rahul Sahajwani   

CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : नगर निगम की दुकानों पर बिना किराये दिए कुंडली मारे बैठे दुकानदारों पर नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वीरवार को नगर निगम की टीम ने किराया न देने पर जगाधरी वर्कशॉप रोड स्थित सात दुकानों को सील कर दिया। इनपर लगभग 24 लाख 14 हजार रुपये किराया बकाया है। वर्कशॉप रोड पर कुल 10 दुकानों को सील किया जाना था। इनमें से तीन दुकानदारों ने पार्ट पैमेंट में किराया जमा करवाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते इनपर कार्रवाई नहीं की गई। इनके अलावा नगर निगम 63 और दुकानों को सील करने की तैयारी में है। इन दुकानों पर लगभग 1.60 करोड़ रुपये किराया बकाया है। निगम की ओर से इन दुकानों को कई बार नोटिस भेजकर चेताया गया था। बीती 15 सितंबर को हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 की धारा 408ए (2) के तहत इन दुकानदारों को अंतिम नोटिस जारी किया था। जिसके पश्चात अब निगम ने दुकान सीलिंग की कार्रवाई शुरू की।


नगर निगम आयुक्त आईएएस अजय सिंह तोमर के निर्देशों पर वीरवार सुबह क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया के नेतृत्व में सफाई निरीक्षक गोविंद शर्मा, सहायक देशराज, सहायक नरेंद्र, अजय कुमार व अन्य कर्मचारियों की टीम जगाधरी वर्कशॉप रोड पर पहुंची। लंबे समय से किराया जमा न करवाने पर निगम की इस टीम ने यहां दुकान नंबर 20 प्रथम तल, 51 प्रथम तल, 52 प्रथम तल, 53 प्रथम तल, 86 बीजी, 100 प्रथम तल व 127 प्रथम तल को सील किया। यह कार्रवाई नगर निगम अधिनियम 1994 की धारा 408ए (3) के तहत की गई। इन दुकानदारों पर नगर निगम का 24 लाख 14 हजार रुपये बकाया है। निगम द्वारा सातों दुकानों के किरायादारों को कई बार किराया जमा करवाने के लिए नोटिस दिए जा चुके हैं। फिर भी इन्होंने किराया जमा नहीं करवाया। जिसके बाद अब निगम की ओर से यह कार्रवाई की गई।


किस दुकान पर कितना किराया बकाया-

दुकान         -     किराया

20 प्रथम तल   - 130351

51 प्रथम तल   - 561581

52 प्रथम तल   - 476854

53 प्रथम तल   - 457433

86 बीजी          - 479601

100 प्रथम तल - 167033

127 प्रथम तल - 141725

अब 63 दुकानों की तैयारी :  नगर निगम एरिया में 1650 दुकानें है। इनमें लगभग साढ़े तीन सौदुकानें जगाधरी जोन में है, बाकी यमुनानगर जोन में है। किराया जमा न कराने पर दो माह पहले निगम की ओर से 75 दुकानों के किरायेदारों को अंतिम नोटिस जारी किया था। जिसके बाद दो दुकानदारों द्वारा पार्ट पैमेंट में किराया जमा करवाना शुरू किया। दो दिन पहले निगम ने 73 दुकानों को सील करने का ऐलान किया। जिसके बाद वर्कशॉप रोड के तीन दुकानदारों ने बकाया राशि पार्ट पैमेंट में जमा करवानी शुरू की। वीरवार को वर्कशॉप रोड की सात दुकानों को सील कर दिया। बाकी 63 दुकानों को सील करने की तैयारी है।


सीलिंग कार्यवाही से बचने को दुकानदार जमा करवाएं किराया : निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि किराया जमा न करवाने वाले दुकानदारों के खिलाफ निगम की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। निगम की सीलिंग की कार्यवाही से बचने के लिए बकायादार अपना बकाया किराया जल्द से जल्द जमा करवाएं। साथ ही किरायेदार हर माह अपना किराया समय पर जमा करवाए। ताकि भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इसके अलावा जो दुकानदार पूरी पैमेंट एक साथ देने में असमर्थ है। वह पार्ट पैमेंट में अपना किराया नगर निगम में जमा करवा सकते हैं।

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads