रादौर News।जठलाना पावर हाउस के समीप कार की टक्कर लगने से घायल हुए युवक
की ईलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक युवक के चाचा की शिकायत पर अज्ञात कार
चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस को दी शिकायत में मारूपुर गांव
निवासी श्यो कुमार ने बताया कि वह 17 नवंबर की शाम करीब 6 बजें वह
यमुनानगर-करनाल मार्ग पर सैर कर रहा था। करीब पौने 7 बजें जब वह पावर हाउस जठलाना के पास से
गुजर रहा था तभी वहां से उसके भाई का लड़का देवेंद्र कुमार(35) बाइक से अपने घर
मारूपुर वापस लौट रहा था। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार चालक ने उसे टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही देवेंद्र कुमार सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने
तुंरत आसपास के लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन कार चालक मौके का
फायदा उठाकर फरार हो गया। हालत गंभीर होने के कारण उसे पीजीआई रैफर कर दिया गया।
लेकिन वह उसे पंचकूला के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां उसकी ईलाज के दौरान मौत
हो गई।