वस्त्र दान अभियान
CITY LIFE HARYANA | रोहतक : सभी कॉलेजों के छात्र संघ अध्यक्षओ ने अपने कॉलेज में नेक पहल की है। एमडीयू के छात्र नेता दीपक धनखड़ के नेतृत्व में सभी कॉलेजो में छात्र , छात्राएं ठंड की दस्तक के साथ ही गरीबों के लिए वस्त्रदान का विशेष अभियान 'नेकी का पिटारा' चलाएंगी। इसी को लेकर मंगलवार को आई सी महिला कॉलेज व वैश्य महिला कॉलेज में दीपक धनखड़ ने विद्यार्थियों को इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। यह विशेष अभियान दो सप्तहा तक चलेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा गरम कपड़े एकत्र करके जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा सके।
अभियान के लिए एक कार्टून-बॉक्स को कॉलेज गेट पर रखा जाएगा। विद्यार्थी कॉलेज परिवार के शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों से गरम कपड़े दान करने की अपील करेंगे। दीपक धनखड ने बताया कि इस अभियान द्वारा बेसहारा एवं जरूरतमंदों को सर्दी से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से वस्त्रदान अभियान शुरू किया जाएगा।