गीता भुक्कल।𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
हरियाणा
को पीछे ले जाने की बजाय शिक्षा को बढ़ावा देने का काम करें गठबंधन सरकार।
झज्जर
में चल रहे आंगनवाड़ी वर्करों के धरने पर पहुंची थी गीता भुक्कल।
सरकार
की शराब खरीदने की उम्र 25 से 21 किए जाने पर भी बोली गीता भुक्कल।
कहा:
सरकार के जिम्मे है है हरियाणा में सभी उल्टे काम करना।
युवाओं
को रोजगार देने और नौकरियों में घोटाले घपले की होनी चाहिए थी जांच।
लेकिन
सरकार का ध्यान केवल युवाओं का भविष्य खराब करने मे।
आंगनवाड़ी
वर्करों की मांग पर भी बोली गीता भुक्कल।
कहा
लोकतंत्र में अपने मांग उठाने का सभी को है अधिकार।
किसान आंदोलन की तरह अब आवाज उठा रही।
आंगनवाड़ी वर्करों पर भी सरकार कर रही है मुकदमे दर्ज।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा। सरकार ही महिला शक्ति पर कर रही है जुल्म।