कुमारी सैलजा
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश सरकार के दो इंजन भाजपा और जजपा हैं तो तीसरा इंजन इनकी ही केंद्र सरकार है। इन तीनों के पास अपनी खुद ही मार्केटिंग के अलावा कोई अन्य काम नहीं बचा है। इस मार्केटिंग के चक्कर में ही प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन कर अचानक से उपलब्ध बैड की संख्या को गिनना शुरू कर दिया। लेकिन, उन्हें यह ध्यान नहीं रहा कि जब तीसरी लहर पीक पर होगी तो लोगों को दूसरी लहर की तरह बैड भी उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।
कुमारी सैलजा ने कहा कि देश की जितनी आबादी है, उस लिहाज से बेड की उपलब्धता नहीं हो पाई है। जो बेड की संख्या बताई गई, उसमें सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों व नर्सिंग होम के बेड भी शामिल हैं। इससे साफ है कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए कोई तैयारी सरकारी स्तर पर नहीं की गई हैं। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वे कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए खुद ही सतर्क व जागरूक रहें और जरूरी सावधानी बरतें।
कुमारी सैलजा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता के बीच जो मंजर प्रदेश में नजर आया था, उसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ी-बड़ी घोषणाएं की थी, जो आज तक पूरी नहीं हुई हैं। जबकि, ओमिक्रोन के मामले देश-प्रदेश और आसपास के इलाकों में तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही ब्लैक फंगस के कई मामले पिछले दिनों अकेले पीजीआई रोहतक में ही पहुंच चुके थे।
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अप्रैल-मई महीने में कोरोना की दूसरी लहर के बीच हुई भारी जनहानि से भी प्रदेश सराकर ने कोई सबक नहीं लिया है। इसी वजह से अभी तक प्रदेश के सरकारी अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आज भी ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर नहीं हो पाए हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वेंटिलेटर की कमी को पूरा नहीं किया जा सका है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश के 8 जिलों में अभी तक पीकू वार्ड भी नहीं बन पाए हैं, जबकि एक जिले में निक्कू वार्ड भी नहीं बनाया गया है। प्रदेश के 4 जिलों में बच्चों के लिए अलग से ऑक्सीजन बेड तक का भी इंतजाम नहीं है। चरखी दादरी जिले में कोई भी एमडी मेडिसिन नहीं है, तो कुरुक्षेत्र जिले में एक भी ऑक्सीजन प्लांट चालू नहीं हो पाया है। जींद में आईसीयू बैड नहीं शुरू हो पाए हैं, तो सोनीपत व पलवल में पीकू वार्ड नहीं बन पाया है। किसी भी जिले में कोई भी तैयारी अभी तक नहीं हो पाई है। ऐसे में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश सरकार से मांग करती है कि प्रदेश के लोगों की कीमती जान बचाने के लिए गंभीरता से बेड, वेंटिलेटर, आईसीयू, ऑक्सीजन, विशेषज्ञ डॉक्टर, दवा आदि जरूरी संसाधनों की कमी को तुरंत दूर करे।
ये भी पढ़ें..
Yamunanagar
48 अतिथि अध्यापकों पर हाईवे जाम व कोरोना
गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर केस दर्ज
Chandigarh
गरीबों की आय बढ़ाने के लिए जल्द लाई जाएंगी नई स्कीमें : मनोहर लाल
Radaur
छात्र
संघ चुनाव: कालेज में हवाई फायर, मचा हड़कंप