आईएएस अमनीत पी कुमार ने शाहबाद नगर पालिका में आयोजित अंत्योदय मेले का किया शुभारंभ, गरीब परिवारों की वार्षिक आय को 1 लाख 80 हजार तक पहुंचाने का लक्ष्य..
आईएएस अमनीत पी कुमार बुधवार को आजादी
के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मुख्यमंत्री अन्तोदय उत्थान योजना के तहत आयोजित खंड
शाहबाद नगरपालिका में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के उदघाटन अवसर पर
बतौर मुख्यातिथि बोल रह थी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत उन परिवारों को शामिल
किया गया है जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपए से कम हैं और उनकी आय को एक लाख 80 हजार रुपए तक
पहुंचाना लक्ष्य रहेगा। सरकार की ओर से तीन फेज में पात्रता निर्धारित की गई है और
उसी अनुरूप योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को अंत्योदय मेले से दिया जा रहा है।
गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार
उत्थान योजना लागू की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य अंत्योदय है। यह योजना गरीब उत्थान में
मिल का पत्थर साबित होगी,इस योजना के तहत लघु उद्यमियों को बढ़ावा दिया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इस योजना का लक्ष्य
पंक्ति में खड़े अंतिम परिवार को आगे लाना है इसके लिए 42 योजनाएं चिन्हित की
गई हैं जो इन परिवारों की आमदनी बढ़ाने में मददगार होंगी। उन्होंने कहा कि
स्वरोजगार के लिए कृषि, मत्स्य, पशुपालन व डेयरी जैसे व्यापारिक,
औद्योगिक क्षेत्रों में व्यवसाय के
साथ-साथ स्किलिंग में निपुण करने के लिए कंप्यूटर,
चालक,
सिलाई कढाई आदि के प्रशिक्षण भी शामिल
हैं। इन मेलों में फॉर्म सबमिशन डेस्क भी स्थापित किए गए हैं। इस प्रकार सेवा भाव
से कार्य करते हुए हर किसी की कठिनाई दूर करके सरकार उनके लिए आमदनी दोगुनी करने
के साधन मुहैया करवाने के लिए तत्पर है।
आईएएस अमनीत पी कुमार ने मेले में लगी
विभिन्न विभागों की योजनाओं को दर्शाती स्टॉल का अवलोकन किया और वहां पर आए हुए
प्रार्थियों से बातचीत की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले
में आए हुए सभी प्रार्थियों के कार्यों को गंभीरता से ले और समय सीमा के अंदर
कार्य को पूरा करे। एसडीएम कपिल शर्मा ने कहा कि मेले में विभिन्न विभागों के
स्टॉल लगाएं गए है, इसके अलावा बैंक द्वारा स्टॉल भी लगाया गया है। उन्होंने बताया
कि मेले में एक वैलकम डेस्क, एक वेटिंग डेस्क,एक फाइनल सबमिशन डेस्क और काउंसलिंग डेस्क जनता की सहायता के
लिए लगाए गए है। इन स्टॉल पर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई
गई है।
ये भी पढ़ें..
Kurukshetra
देश-विदेश
के 31 लाख 50 हजार लोग सोशल मीडिया के माध्यम जुड़े
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव से