विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता
इस अवसर पर पत्रकारों और पत्रकारिता विभाग
में पढ़ रहे छात्रों को संबोधित करते हुये गुप्ता ने कहा कि राधेश्याम शर्मा लेखनी
के धनी थे। वे पूर्ण रूप से देशभक्ति व राष्ट्रियता से ओतप्रोत व्यक्ति थे।
उन्होंने अपने नैतिक मूल्यों और अपनी कलम से सदैव सच्ची और अच्छी बातें ही लिखी।
वे एक निर्भीक पत्रकार के रूप में भी जाने जाते है। वे मध्य प्रदेश से साधारण
परिवार के रहने वाले थे। उनका जन्म 1
मार्च 1934
को एक साधारण परिवार में हुआ। उन्होंने 28 दिसंबर 2019 को
पंचकूला में अपनी आखिरी सांस ली। उन्होंने कहा कि जब वे चंडीगढ आये तो तब स्वर्गीय
राधेश्याम शर्मा से उनका परिचय हुआ। उस दौरान वे दैनिक ट्रिब्यून में सहायक संपादक
के पद पर कार्यरत थे। जब वे किसी उलझन में होते थे तब वे मार्गदर्शन के लिये
वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री राधेश्याम शर्मा जी के पास जाते थे। शर्मा जी कुछ ही
क्षणों में मार्गदर्शन कर उनकी समस्या का समाधान कर देते थे। उनकी लेखनी, इमानदारी व देशभक्ति
से प्रभावित होकर उन्हें उच्चे व सम्मानजनक पद पर आसीन कर दिया। उन्होंने बताया कि
स्वर्गीय श्री राधेश्याम जी विद्यार्थी जीवन में ही काशी हिंदू विश्वविद्यालय में
पढ़ते-पढ़ते ही पत्रकारिता से जुड़ गये थे और 1956
में उन्होनंे अपने आप को पूरी तरह पत्रकारिता में लीन कर दिया। उन्होंने देश के जिस भी राज्य में
काम किया, उसी राज्य में पत्रकारिता के उजले चिन्ह छोड़े।
गुप्ता ने कहा कि वे एक नगर प्रतिनिधि
से काम प्रारंभ कर विशेष संवाददाता और फिर दैनिक ट्रिब्यून के संपादक और 1990 में
भोपाल में माक्खनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के
पहले महानिदेशक (वीसी) बने। उन्होंने हरियाणा साहित्य अकादमी में निदेशक के पद पर
भी कार्य किया, अपने जीवन में इन्होंने कभी मूल्यों से समझौता नहीं किया। इस
अवसर पर स्वर्गीय राधेश्याम शर्मा जी के बेटे अशोक शर्मा, डा एस के पूनिया और
विधानसभा में मीडिया एवं संचार अधिकारी दिनेश कुमार व आये हुये अन्य व्यक्तियों ने
उनके साथ बिताये हुये पल सांझा किये।
इस अवसर पर सेक्टर-1 राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या अर्चना मिश्रा, बीजेपी के जिला प्रधान अजय शर्मा, पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक, स्वर्गीय श्री राधेश्याम जी की पुत्रवधु सविता शर्मा, बेटी दीक्षा, सुनीता उपाध्याय व रूप उपाध्याय सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ साथ पत्रकार जगत से जुड़े लोग भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें..
शिक्षा
मंत्री हुए नाराज: जिन शिक्षकों ने कोरोना की डोज़ नही लगवाई है, अब लगेगी गैर हाजरी
पंचकूला
में 25 नए
कोरोना संक्रमित मरीज़ों की हुई पुष्टि, 11 पुरुष और 9 महिलाएं
बरवाला
में एक 65 वर्षीय
बुजुर्ग की हत्या