𝐏𝐚𝐧𝐜𝐡𝐤𝐮𝐥𝐚 𝐌𝐞𝐥𝐧 𝐀𝐚𝐣 𝐅𝐮𝐭𝐚 𝐂𝐨𝐫𝐧𝐚 𝐁𝐨𝐦𝐛, 𝟐𝟓 𝐍𝐚𝐲𝐞 𝐂𝐨𝐫𝐨𝐧𝐚 𝐒𝐚𝐧𝐤𝐫𝐚𝐦𝐢𝐭 𝐌𝐚𝐫𝐢𝐳𝐨𝐧 𝐊𝐢 𝐇𝐮𝐢 𝐏𝐮𝐬𝐡𝐭𝐢
पंचकूला सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने की पुष्टि।
पंचकूला की कोविड लैब में आज 𝟐𝟓 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
इनमें से 𝟐𝟎 मरीज़ पंचकूला जिले के नागरिक हैं।
जिनमें 𝟏𝟏 पुरुष और 𝟗 महिलाएं शामिल हैं।
मौजूदा समय में पंचकूला जिले में 𝟔𝟓 कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीज़ है।
जिनका इलाज पंचकूला स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है।
इनमें 𝟒𝟕 मरीज़ होम इसोलेशन में हैं जबकि 𝟏𝟖 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
पंचकूला जिले में अबतक 𝟑𝟖𝟏 लोगों की कोरोना के चलते हो चुकी है मौत।
जिले में अबतक 𝟓𝟏𝟏𝟖𝟗𝟏 लोगों का किया जा चुका है कोरोना टेस्ट।
पंचकूला में अबतक 𝟐𝟎𝟑𝟕 लोग विदेश से लौटे हैं।
जिनमें से 𝟐𝟎𝟏𝟗 को ट्रेस किया जा चुका है और स्वास्थ्य विभाग उनपर नज़र रखे हुए हैं।
वहीं विदेश से लौटे 𝟏𝟖 लोगों को ट्रेस करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगी हुई हैं।
Yamunanagar
शिक्षा मंत्री हुए नाराज: जिन शिक्षकों ने
कोरोना की डोज़ नही लगवाई है, अब लगेगी गैर हाजरी
Chandigarh
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आंगनवाड़ी वर्कर्स कोदिया नववर्ष का तोहफा
Chandigarh
कोरोना वायरस: अपने बचाव का खुद करें इंतजाम, सरकार भरोसे न रहें : कुमारी सैलजा