कंवरपाल गुर्जर।𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
स्कूलों
में कोरोना की एंट्री होने के बाद कई बच्चे कोरोना संक्रमित हुए है, और उसके बावजूद भी शिक्षा विभाग के
इतनी बड़ी लापरवाही सामने आई है। हरियाणा में 21816
टीचर ऐसे हैं जिन्होंने अब तक कोरोना कि वैक्सीन नहीं लगवाई। अब इन पर शिक्षा
मंत्री भी सख्त नजर आए। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि 1 जनवरी से पहले सभी शिक्षक अपनी कोविड-19 की दोनों डोज़ लगवाले। अगर फिर भी वो
नही लगवाते तो उनकी गेर हजारी लगेगी। उन्होंने कहा कि जहां भी वैक्सीन लग रही है
सभी अध्यापक वैक्सीन जल्द लगवाले।
वही, ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि ओमिक्रोन वैरिएंट ओर कोरोना के मामले प्रदेश में बढ़ने लगे हैं। जो नियम कोरोना गाइडलाइंस को लेकर स्कूलों में निर्धारित किये थे उसी के आधार पर स्कूल अभी जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि लोग भी अब इसको लेकर जागरूक हो रहे हैं और कोरोना के गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं।
प्रदेश में 1 जनवरी से कोरोना की दूसरी डोज़ ना लगवाने वालो की एंट्री पर रोक लगा दी गयी है। ऐसे में इतनी बड़ी संख्या मे टीचर्स 2 दिन में कोरोना की डोज़ कैसे लगवा पाएंगे। या फिर सरकार इनके लिए कुछ नियमों में बदलाव करेगी। यह देखने वाली बात होगी।
ये भी पढ़ें.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आंगनवाड़ी वर्कर्स को दिया नववर्ष का तोहफा
संत
निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल के दो छात्र कोरोना पॉजिटिव, स्कूल को 10 जनवरी तक बंद
नो
मास्क-नो सर्विस, नो वैक्सीनेशन-नो एंट्री