Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- 10 माह की मजबूती के दावे, 10 माह से पहले ही खुली पोल

जगह जगह से टूट रही कंकरीट की करोड़ों रूपए से तैयार हुई सड़क, लोगों ने लगाया धांधली का आरोप, उच्चाधिकारियों से की जांच की मांग..



रादौर
News 10 वर्ष की मजबूती का दावा कर जिस सड़क का निर्माण पीडब्लयूडी विभाग की ओर से किया गया था वह सड़क 10 माह भी वाहनों का भार नहीं झेल पाई है। हैरत की बात तो यह है कि इस रादौर-जठलाना मार्ग का निर्माण कार्य अभी अधूरा है लेकिन उससे पहले ही सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की परते उखडऩे लगी है। जगह जगह से सड़क टूटनी शुरू हो गई है। जिसको लेकर विभाग के अधिकारी व ठेकेदार लोगों के निशाने पर है। लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य में धांधली की गई। जिसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

ग्रामीण सचिन मेहता, दीपक, सतीश, कर्मबीर, प्रिंस, विजय इत्यादि ने बताया कि करोड़ों रूपए लागत से लंबे समय बाद रादौर जठलाना मार्ग का निर्माण कार्य करीब 6 माह पूर्व किया गया था। सड़क पर ओवरलोड़ वाहनों की अधिवकता के कारण इसे कंकरीट की बनाया गया था और प्रशासनिक अधिकारियों का दावा था कि इस मार्ग की मजबूती 10 वर्ष की है। जिससे ग्रामीणों का आस थी कि कम से कम 10 साल तो उन्हें दोबारा इस मार्ग की खस्ताहाल समस्या की परेशानी तो नहीं झेलनी होगी। लेकिन हुआ उसके विपरीत। 10 साल का दावा करने वाले निर्माण कार्य की पोल 10 माह का समय बीतने से पहले ही खुलनी शुरू हो गई है। सड़क में दरारे तो शुरूआत में ही पडऩी शुरू हो गई थी लेकिन अब जगह जगह से टूटनी भी शुरू हो गई है। यह हालत जब है जब निर्माण पूरा भी नहीं हुआ है। अभी साईड बर्म व सड़क किनारे खड़े पोलों व पेड़ो को हटाने का कार्य किया जाना है। इस कार्य में अधिकारियों की मिलीभगत से धांधली हुई है। जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। 

ये भी पढ़ें.. 

Yamunanagar

शिक्षा मंत्री हुए नाराज: जिन शिक्षकों ने कोरोना की डोज़ नही लगवाई है, अब लगेगी गैर हाजरी

Karnal

नो मास्क-नो सर्विस, नो वैक्सीनेशन-नो एंट्री

Radaur

सीएम विंडो पर शिकायत: खनन एजेंसी पर लीज से बाहर जाकर खनन करने का आरोप    











Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads