जगह जगह से टूट रही कंकरीट की करोड़ों रूपए से तैयार हुई सड़क, लोगों ने लगाया धांधली का आरोप, उच्चाधिकारियों से की जांच की मांग..
ग्रामीण सचिन मेहता, दीपक, सतीश, कर्मबीर, प्रिंस, विजय इत्यादि ने बताया कि करोड़ों रूपए
लागत से लंबे समय बाद रादौर जठलाना मार्ग का निर्माण कार्य करीब 6 माह पूर्व किया गया
था। सड़क पर ओवरलोड़ वाहनों की अधिवकता के कारण इसे कंकरीट की बनाया गया था और
प्रशासनिक अधिकारियों का दावा था कि इस मार्ग की मजबूती 10 वर्ष की है। जिससे
ग्रामीणों का आस थी कि कम से कम 10 साल तो उन्हें दोबारा इस मार्ग की खस्ताहाल समस्या की परेशानी
तो नहीं झेलनी होगी। लेकिन हुआ उसके विपरीत। 10 साल का दावा करने वाले निर्माण कार्य की
पोल 10 माह का समय बीतने से
पहले ही खुलनी शुरू हो गई है। सड़क में दरारे तो शुरूआत में ही पडऩी शुरू हो गई थी
लेकिन अब जगह जगह से टूटनी भी शुरू हो गई है। यह हालत जब है जब निर्माण पूरा भी
नहीं हुआ है। अभी साईड बर्म व सड़क किनारे खड़े पोलों व पेड़ो को हटाने का कार्य
किया जाना है। इस कार्य में अधिकारियों की मिलीभगत से धांधली हुई है। जिसकी
उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें..
शिक्षा
मंत्री हुए नाराज: जिन शिक्षकों ने कोरोना की डोज़ नही लगवाई है, अब लगेगी गैर हाजरी
नो
मास्क-नो सर्विस, नो वैक्सीनेशन-नो एंट्री
सीएम
विंडो पर शिकायत: खनन एजेंसी पर लीज से बाहर जाकर खनन करने का आरोप