Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Karnal- नो मास्क-नो सर्विस, नो वैक्सीनेशन-नो एंट्री

उपायुक्त निशांत कुमार यादव



करनाल
NEWS
 
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बुधवार सायं लघु सचिवालय के सभागार में कोविड महामारी की तीसरी लहर से बचाव को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा, होटल व रैस्टोरेंट के संचालकों की एक मीटिंग ली जिसमें उन्हें नियमों की सख्ती से पालना करने की हिदायत दी गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरल केन्द्र, बिजली निगम, नगर निगम, बैंकर्स, तहसील कार्यालय, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों पब्लिक डीलिंग वाले कार्यालयों, राशन डिपो, सभा स्थल जैसे धार्मिक स्थल, पैट्रोल और सीएनजी स्टेशनों, एलपीजी गैस सिलेंडर संग्रह केन्द्र, चीनी मिल, दूध बूथ, स्कूल व कॉलेजों, पॉलिटैक्नीक, मैरिज पैलेस, पार्क, योगशाला, जिम और फिटनेस सैंटर इत्यादि पर कोविड वैक्सीनेशन की डोज का प्रमाण पत्र दिखाने वालों को ही प्रवेश दिया जाएगा। जिनको कोविड वैक्सीनेशन नहीं लगी है, वह अपने नजदीक के वैक्सीनेशन केन्द्र पर जाकर शीघ्र अति शीघ्र वैक्सीनेशन करवाएं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की मोबाईल टीम भी वैक्सीनेशन का कार्य करेंगी। यह नियम 𝟏 जनवरी 𝟐𝟎𝟐𝟐 से लागू हो जाएंगे, जहां कहीं भी उल्लंघन पाया गया तो उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त ने सभी एसडीएम तथा नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में उक्त सभी स्थानों का औचक निरीक्षण करके नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने उक्त सभी अधिकारियों व होटल व रैस्टोरेंट के संचालकों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने कार्यालयों व संस्थानों में नो मास्क-नो सर्विस, नो वैक्सीनेशन-नो एंट्री के साईन बोर्ड व बैनर प्रवेश द्वार पर अवश्य लगवाएं। इसके अलावा उन्होंने नगराधीश को निर्देश दिए कि लघु सचिवालय में आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों तथा आम लोगों के वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र चैक करने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं।

डीसी व एसपी मीडिया से हुए रूबरू, कोविड से बचाव के लिए प्रबंधों की दी जानकारी, प्रशासन का मकसद लोगों को परेशान करना नहीं, बल्कि महामारी से बचाना है।

उक्त मीटिंग के बाद उपायुक्त निशांत कुमार यादव व पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने संयुक्त रूप से प्रैस वार्ता की और कोविड प्रबंधन को लेकर प्रशासन की ओर से की गई तैयारियों की जानकारी दी तथा कोविड से बचाव के लिए हिदायतों तथा सावधानी बरतने को लेकर मीडिया से अपील की कि वे भी अपने स्तर पर भी लोगों तक सूचनाएं पहुंचाएं और उनको जागरूक करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन का मकसद लोगों को परेशान करना नहीं है और न ही सरकारी सेवाओं से वंचित रखना है, बल्कि महामारी से बचाने के लिए सावधानी बरती जा रही है। जिन लोगों ने वैक्सीनेशन नहीं करवाया है और वे लघु सचिवालय में स्थापित कार्यालयों में आना चाहते हैं, उनको मौके पर वैक्सीनेटिड कराने की व्यवस्था करवाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा नाईट कफ्र्यू के आदेश जारी किए गए हैं जिसके तहत रात 𝟏𝟏 बजे से सुबह 𝟓 बजे तक किसी भी तरह की मूवमेंट पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि 𝟑𝟏 दिसम्बर की रात्रि नव वर्ष का जश्र रात्रि 𝟏𝟏 बजे से पहले-पहले मना लिया जाए। उन्होंने बताया कि इन्डोर व खुले जगहों पर क्षमता के 𝟓𝟎 प्रतिशत के साथ इक_े हो सकेंगे जिसमें अधिकतम 𝟐𝟎𝟎 या 𝟑𝟎𝟎 व्यक्ति ही हो सकते हैं। इसके लिए आवश्यक सामाजिक दूरी के सिद्धांत नियमित सैनिटाइजेशन और कोविड-𝟏𝟗 व्यवहार की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट्स, बार्स, मॉल सहित रेस्त्रां को संचालित करने की अनुमति प्रदान की गई है। लेकिन यह प्रात: 𝟏𝟎 बजे से रात्रि 𝟏𝟏 बजे तक और 𝟓𝟎 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। होटल, रैस्टोरेंट फास्ट फूड जैसे खाद्य पदार्थों की डिलीवरी रात्रि 𝟏𝟏 बजे तक हो सकेगी। कोविड नियमों की अनुपालना के साथ जिम और स्पा को भी खोलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा क्लब, रेस्टोरेंट्स, बार्स और गोल्फ कोर्स को खोलने की अनुमति दी गई है, इसके लिए भी कोविड उपयुक्त व्यवहार की शर्तें जारी रहेगी। इसी प्रकार से सभी दुकानों और माल्स को आवश्यक सामाजिक दूरी, नियमित सैनिटाइजेशन और कोविड-𝟏𝟗 व्यवहार की शर्तों के साथ खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गई है।

उन्होंने आगे बताया कि सामाजिक दूरी के सिद्घांत नियमित सैनिटाइजेशन और कोविड-𝟏𝟗 उपयुक्त व्यवहार के नार्म की अनुपालना के साथ स्विमिंग पुल्स खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन इसके लिए प्रतिभागियों व स्टाफ का कोविड रोधी टीकाकरण होना जरूरी है। आवश्यक सामाजिक दूरी के मानदंडों, नियमित स्वच्छता और कोविड-𝟏𝟗 उपयुक्त व्यवहार को अपनाने के बाद जिम को 𝟓𝟎 प्रतिशत क्षमता के साथ सुबह 𝟔 बजे से रात्रि 𝟗 बजे तक खोलने की अनुमति है तथा सिनेमा हॉल को अपेक्षित सामाजिक दूरियों के मानदंडों व कोविड-𝟏𝟗 उपयुक्त व्यवहार के पालन के साथ खोलने की अनुमति है।

उन्होंने बताया कि राज्य में पूरी तरह से आवासीय विश्वविद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे कोविड के लिए उपयुक्त एसओपी अपनाने के बाद संबंधित सैमेस्टर के अनुसार भौतिक कक्षाओं के लिए अपने परिसरों को फिर से खोलने की योजना बनाएं। इसी प्रकार कॉलेज और बहुतकनीकी कॉलेजों के छात्रों के लिए आवश्यक सामाजिक दूरियां, उपयुक्त व्यवहार, परिसर की सफाई तथा परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी में बताए गए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अनुमति है। कोचिंग संस्थान, पुस्तकालय व प्रशिक्षण संस्थान चाहे सरकारी हो या निजी, को भारत सरकार द्वारा जारी एसओपी के अनुसार खोलने की अनुमति है। खेल परिसर व स्टेडियमों को केवल बाहरी खेलों सहित खेल गतिविधियों के लिए खोलने की अनुमति है। धार्मिक स्थलों को एक समय में 𝟓𝟎 व्यक्तियों के साथ इस शर्त के साथ खोलने की अनुमति है कि वे अपेक्षित सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करते हैं।

शिक्षक व बच्चों को वैक्सीनेशन देना करें सुनिश्चित

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन शिक्षकों ने अब तक वैक्सीनेशन नहीं करवाया है, उन शिक्षकों को वैक्सीनेशन के प्रेरित करें तथा सुनिश्चित करें कि सभी शिक्षक तथा बच्चों को वैक्सीनेशन दी जाए।

सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों के होंगे चालान, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने बताया कि कोविड-𝟏𝟗 नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 𝟐𝟎𝟎𝟓 की धारा 𝟓𝟏 से 𝟔𝟎 व धारा 𝟏𝟖𝟖 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ चालानों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व पुलिसबल की टीम निरंतर चैकिंग पर रहेगी।

3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के बच्चों को दी जाएगी वैक्सीनेशन, अभिभावक बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए करें प्रेरित

सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने मीडिया को बताया कि जिला में 𝟗𝟏 प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज तथा 𝟔𝟖 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है, शेष लोग जल्द से जल्द पहली व दूसरी डोज लगवाने के लिए आगे आएं। उन्होंने आगाह किया कि विश्व में तीसरी लहर आ चुकी है, ऐसे में सावधानी बरतना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने बताया कि आगामी 𝟑 जनवरी से 𝟏𝟓 से 𝟏𝟖 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीनेशन दी जाएगी, अभिभावक वैक्सीनेशन के लिए बच्चों को प्रेरित करें तथा उन्हें वैक्सीनेशन सैंटर पर लाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा 𝟔𝟎 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 𝟏𝟎 जनवरी से बूस्टर डोज दी जानी शुरू हो जाएगी। 

ये भी पढ़ें.

Karnal

स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बनाएं मॉडल, प्रदेश में करें कीर्तिमान स्थापित : राज्यपाल दत्तात्रेय .

Panchkula

ढेंचा बीज वितरण में अनियमितायें बरतने पर पांच अधिकारियों व कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश


Chandigarh  

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आंगनवाड़ी वर्कर्स को दिया नववर्ष का तोहफा

Yamunanagar

संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल के दो छात्र कोरोना पॉजिटिव, स्कूल को 10 जनवरी तक बंद









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads