मुख्यमंत्री अंतोदय उत्थान योजना
एसडीएम कार्यालय पहुंची मंजीत कौर, पुष्पा, शिक्षा देवी, कुसुम, सीमा, रीना, संजू इत्यादि ने
बताया कि सरकार की ओर से गरीब परिवारों को मिलने वाली सहायता में उनके गांव में हर
बार भेदभाव किया जाता है। यहां तक कि बीपीएल का जब सर्वे हुआ उसमें भी भेदभाव हुआ।
जिसमें सरपंच ने अपना खुद का तो बीपीएल बनवा लिया लेकिन उनका बीपीएल नहीं बना।
जबकि वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का मुश्किल से गुजारा कर रही है। उनके मकान भी
कच्चे है। आज तक उन्हें सरकार की किसी योजना का लाभ नहीं मिला। अब अंतोदय योजना के
तहत ऋण योजना आई तो उसकी सूची में भी उनका नाम शामिल नहीं है। यह सब मिलीभगत से हो
रहा है। जरूरतमंत लोगों तक सरकार की योजना का लाभ नहीं पहुंच रहा है। इसकी जांच
होनी चाहिए। गांव में उनके अलावा भी ऐसे और भी परिवार है जो कि जरूरतमंद होते हुए
भी सरकार की योजनाओ से महरूम है।
उन पर लगाए जा रहे आरोप निराधार है
उन्होंने न तो सर्वे में हस्तक्षेप किया और
न ही किसी को लाभ दिए जाने से रोका। वह भी एक गरीब परिवार से है। इसलिए पहले ही उनका
बीपीएल कार्ड बना हुआ था- रणधीर सिंह, निवर्तमान सरपंच
और ये भी पढ़ें..
Radaur
एसडीएम
कार्यालय का घेराव: ग्रामीणों को कार्यालय के गेट पर रोकने का प्रयास, ग्रामीण जबरन अंदर घुस गए