जिले में लगी कोविड वैक्सीन टीकाकरण की 100 प्रतिशत पहली डॉज
यमुनानगर | NEWS - सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने जानकारी देते हुये बताया कि जिला यमुनानगर ने कोविड महामारी की रोकथाम के लिये कोविड वक्सीन के टीकाकरण के चलते पहली डॉज के 100 प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है। उन्होने जानकारी देते हुये बताया कि जिले में 9,44,753 लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य था तथा आज जिले में 9,46,901 लाभार्थियों को पहली डॉज का टीका लगाया जा चुका है, अतः जिले ने 100.22 प्रतिशत पहली डॉज का टीकाकरण कर दिया है। इसके साथ ही डॉ. दहिया ने बताया कि इनमें से 7,22,490 लाभार्थियों को दूसरी डॉज का टीका भी लगाया जा चुका है, जो कि 76 प्रतिशत है। उन्होने कहा कि जल्द ही दूसरी डॉज के लाभार्थियों का टीकाकरण शतप्रतिशत कर दिया जायेगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. दहिया ने टीकाकरण अभियान में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारियों को बधाई दी तथा आगे भी इसी प्रकार कार्य करने पर उत्साहवर्धन किया।
डॉ. दहिया ने जानकारी देते हुये बताया कि जिले में अब 15 वर्ष से 18 वर्ष के युवा लाभार्थियों का भी टीकाकरण किया जा रहा है तथा अब तक 38125 युवा लाभार्थियांे का टीकाकरण विद्यालयों के माध्यम से किया गया है। इसके साथ ही जिले में बूस्टर डॉज का टीकाकरण भी आरम्भ हो चुका है, उन्होने बताया कि बूस्टर डॉज अभी 60 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, प्रथम श्रेणी के कार्यकर्ताओं को लगाई जा रही है। अतः डॉ. दहिया ने कहा कि जिन 60 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों प्रथम श्रेणी के कार्यकर्ताओं को दूसरी डॉज लगे 9 माह से अधिक हो चुका है। वे अपनी बूस्टर डॉज लगवा लें तथा जिले में जिन लाभार्थियों को पहली अथवा दूसरी डॉज का टीका नहीं लगा है वे भी अपनी डॉज जल्द से जल्द लगवा लें ताकि कोविड पर नियंत्रण पाया जा सके। सिविल सर्जन डॉ. दहिया ने बताया कि जिले में अब तक कुल 17,12,842 डॉज लगाई जा चुकी है। उन्होने बताया कि आज भी जिले में 153 केन्द्रांे पर टीकाकरण किया जा रहा है, जिनमें खबर मिलने तक 13922 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका था तथा टीकाकरण अभी जारी था।