𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐖𝐞𝐥𝐟𝐚𝐫𝐞 𝐒𝐨𝐜𝐢𝐞𝐭𝐲 𝐟𝐨𝐫 𝐏𝐞𝐫𝐬𝐨𝐧𝐬 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐒𝐩𝐞𝐞𝐜𝐡 𝐚𝐧𝐝 𝐇𝐞𝐚𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐈𝐦𝐩𝐚𝐢𝐫𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐡𝐚𝐬 𝐛𝐞𝐞𝐧 𝐬𝐚𝐧𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧𝐞𝐝 𝐚 𝐠𝐫𝐚𝐧𝐭 𝐨𝐟 𝐑𝐬.𝟕.𝟐 𝐜𝐫𝐨𝐫𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐲𝐞𝐚𝐫 𝟐𝟎𝟐𝟏-𝟐𝟐 𝐢𝐧 𝐚 𝐦𝐞𝐞𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐡𝐞𝐥𝐝 𝐡𝐞𝐫𝐞 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲 𝐮𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐡𝐚𝐢𝐫𝐦𝐚𝐧𝐬𝐡𝐢𝐩 𝐨𝐟 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐒𝐞𝐜𝐫𝐞𝐭𝐚𝐫𝐲, 𝐒𝐚𝐧𝐣𝐞𝐞𝐯 𝐊𝐚𝐮𝐬𝐡𝐚𝐥.
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर 3 साल बाद सोसायटी के कार्यों की समीक्षा की जाए । तत्पश्चात उनकी कार्यप्रणाली को देखते हुए तथा सोसायटी द्वारा की गई नई पहल के अनुरूप उनकी अनुदान राशि को बढ़ाया जा सकता है।
बैठक में बताया गया कि अभी सोसायटी के तहत कार्यरत शिक्षकों के
लिए शिक्षा विभाग द्वारा अनुदान राशि दी जाती है जबकि अन्य रखरखाव स्टाफ के वेतन
आदि तथा सोसायटी के केंद्रों में रहने वाले बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं हेतु
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अनुदान राशि दी जाती है। इस पर मुख्य
सचिव ने निर्देश दिए कि इस प्रक्रिया को सुगम बनाने हेतु भविष्य में इन दोनों
योजनाओं का विलय कर एक योजना बनाई जाए और अनुदान राशि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
विभाग द्वारा जारी की जाए।
The Chief Secretary directed the officers that after every three
years, the work of the society should be reviewed, after that, in view of their
functioning and according to the new initiatives taken by the society, their
grant amount can be increased.
It was informed in the meeting that for the teachers working
under the society, grant money is given by the Education Department, while for
the other maintenance staff salaries etc. and for the facilities provided to
the children living in the centres of the society, the grant amount is provided
by the Social Justice and Empowerment Department. The Chief Secretary directed
that to facilitate this process, a scheme should be prepared by merging these
two schemes in future and the grant amount should be released by the Social
Justice and Empowerment Department.
The grant amounting to Rs 7.2 crore approved in the meeting for
the year 2021-22 includes Rs 1.5 crore by the Social Justice and Empowerment
Department, Rs 5.30 crore by the Elementary Education Department and Rs 40 lakh
by the Health Department. In the meeting, approval was also given by the
society to make sound proof room in one centre and after its smooth
implementation this work will be done in other centres as well.
It was informed in the meeting that Haryana Welfare Society for
Persons with Speech and Hearing Impairment has been established with a view to
provide education, vocational training, counselling, guidance and remedial
services to the hearing impaired children and for their all round development
and making them self-reliant and to facilitate rehabilitation. The Society has
been working continuously with the State Government, District Administration,
CSR partners and local communities. The Haryana Governor is the president of
this Society and the Chief Minister is its Vice-President.
It was informed in the meeting that the society has set up eight
wellness centres at Gurugram, Hisar, Sirsa, Karnal, Sonepat, Nagina (Mewat),
Raipur Rani and Panchkula. The facilities/services provided at these centres
are available to all hearing impaired children.
बैठक में वर्ष 2021-22 के लिए मंजूर की गई 7.2 करोड़ रुपये की अनुदान राशि में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 1.5 करोड़ रुपये, मौलिक शिक्षा विभाग द्वारा 5.30 करोड़ रुपये तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 40 लाख रुपये दिया जाना शामिल है। बैठक में सोसायटी द्वारा एक केंद्र में साउंड प्रूफ रूम बनाने हेतु भी मंजूरी प्रदान की गई और इसके सुचारू क्रियान्वयन के बाद अन्य केंद्रों में भी यह कार्य किया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि हरियाणा वेलफेयर सोसायटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इम्पेयरमेंट को श्रवण बाधित बच्चों को शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण, परामर्श, मार्गदर्शन और उपचारात्मक सेवाएं प्रदान करने और उनके सर्वांगीण विकास व आत्मनिर्भर बनाने तथा पुनर्वास की सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत स्थापित की गई थी। सोसायटी राज्य सरकार, जिला प्रशासन, सीएसआर भागीदारों और स्थानीय समुदायों के साथ मिलकर निरंतर कार्य कर रही है। हरियाणा के राज्यपाल इस सोसायटी के अध्यक्ष हैं और मुख्यमंत्री इसके उपाध्यक्ष हैं।
बैठक में जानकारी दी गई कि सोसायटी ने गुरुग्राम, हिसार, सिरसा, करनाल, सोनीपत, नगीना (मेवात), रायपुर रानी और पंचकूला में आठ कल्याण केंद्र स्थापित किए हैं। इन केंद्रों में दी जाने वाली सुविधाएं/सेवाएं सभी श्रवण बाधित बच्चों के लिए उपलब्ध हैं।
बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव विनीत
गर्ग, सामाजिक न्याय एवं
अधिकारिता विभाग के निदेशक राजनारायण कौशिक उपस्थित रहे। इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग के
अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव
डॉ. महावीर सिंह और हरियाणा वेल्फेयर सोसायटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग
इम्पेयरमेंट के पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें..
सरकार
की वादा खिलाफी के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने मनाया विश्वासघात दिवस, पीएम का फूंका पुतला