Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- दिल्ली में अनियंत्रित कोरोना संक्रमण का हरियाणा में प्रभाव, मगर हमारे स्वास्थ्य प्रबंध पूरे: विज

अनिल विज𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆



चंडीगढ़: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण अनियंत्रित होने का प्रभाव हरियाणा में पड़ा है। दिल्ली के साथ लगते हरियाणा के तीन जिलों में संक्रमण दर काफी ज्यादा है मगर इससे हमें घबराने की जरूरत नहीं है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया है. गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला और करनाल सहित प्रदेश के 19 जिलों को रेड जोन घोषित किया गया है. 

पत्रकारों से बातचीत के दौरान विज ने कहा हरियाणा में कोरोना से निपटने के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य इंतजाम है। मरीज चाहे दिल्ली से आए या कहीं और से, हरियाणा में उसे पूरा उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों का असर एनसीआर क्षेत्र में पड़ा है और गुरुग्राम, फरीदाबाद व सोनीपत में संक्रमण दर बढ़ी है।

विज ने कहा कि प्रदेश में करीब 9 हजार कोरोना के नए केस आये हैं और उसमें से आधे गुरुग्राम, फरीदाबाद व सोनीपत जिले से हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली का प्रभाव इन तीन जिलों में पड़ रहा है, लेकिन हरियाणा में इस संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास पूरे इंतजाम हैं।

उन्होंने बताया कि तीसरी लहर से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में उपकरण व दवाएं प्रदेश में मौजूद हैं। मरीजों का इलाज किया जा रहा है चाहे वह दिल्ली से हो या किसी और राज्य से हो।

हरियाणा के जिलों में मरीजों की संख्या

गुरुग्राम में 𝟑𝟖𝟗𝟕, फरीदाबाद में 𝟏𝟏𝟎𝟔, करनाल में 𝟔𝟎𝟕, सोनीपत में 𝟓𝟏𝟐, अंबाला में 𝟓𝟎𝟖, पंचकूला में 𝟒𝟒𝟏, पानीपत में 𝟐𝟏𝟕, हिसार में 𝟏𝟕𝟖, रोहतक में 𝟐𝟎𝟒, यमुनानगर में 𝟏𝟔𝟖, झज्जर में 𝟏𝟔𝟔, कुरुक्षेत्र में 𝟏𝟒𝟖, भिवानी में 𝟏𝟏𝟒, सिरसा में 𝟗𝟒, फतेहाबाद में 𝟗𝟐, चरखी दादरी में 𝟒𝟏, पलवल में 𝟐𝟖, नूंह में 𝟏𝟓  

बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन भी हरियाणा में तेजी से की जा रही है और अब तक पहली डोज 𝟏𝟎𝟎 प्रतिशत तक लगाई जा चुकी है, इसी तरह दूसरी डोज भी 𝟕𝟕 प्रतिशत लग चुकी है। इसके अलावा, 𝟕 लाख बच्चों को टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया 𝟏𝟓 से 𝟏𝟖 वर्ष आयु वर्ग के जिन बच्चों ने टीका नहीं लगवाया उन्हें आगे स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें..

Chandigarh

गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों को उनके घर जाकर सम्मानित किया जाएगा

Haryana  

पिंजौर के वन विभाग में हुए 4 करोड़ के घोटाले मामले में वन मंत्री ने लिया संज्ञान, दोषियों पर होगी कार्यवाही

Radaur

बेटे की शादी के कार्ड बांटकर वापिस लौट रहे पिता के साथ लूटपाट करने का प्रयास   

 











Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads