अनिल विज।𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया है. गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला और करनाल सहित प्रदेश के 19 जिलों को रेड जोन घोषित किया गया है.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान विज ने कहा हरियाणा में कोरोना से
निपटने के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य इंतजाम है। मरीज चाहे दिल्ली से आए या कहीं और
से, हरियाणा में उसे पूरा उपचार
दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों का असर एनसीआर
क्षेत्र में पड़ा है और गुरुग्राम, फरीदाबाद
व सोनीपत में संक्रमण दर बढ़ी है।
विज ने कहा कि प्रदेश में करीब 9 हजार कोरोना के नए केस आये हैं और उसमें से आधे गुरुग्राम, फरीदाबाद व सोनीपत जिले से
हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली का प्रभाव इन तीन जिलों में पड़ रहा है, लेकिन हरियाणा में इस
संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास पूरे इंतजाम हैं।
उन्होंने बताया कि तीसरी लहर से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा
में उपकरण व दवाएं प्रदेश में मौजूद हैं। मरीजों का इलाज किया जा रहा है चाहे वह दिल्ली से हो या किसी और
राज्य से हो।
हरियाणा के जिलों में मरीजों की संख्या
गुरुग्राम में 𝟑𝟖𝟗𝟕, फरीदाबाद में 𝟏𝟏𝟎𝟔, करनाल में 𝟔𝟎𝟕, सोनीपत में 𝟓𝟏𝟐, अंबाला में 𝟓𝟎𝟖, पंचकूला में 𝟒𝟒𝟏, पानीपत में 𝟐𝟏𝟕, हिसार में 𝟏𝟕𝟖, रोहतक में 𝟐𝟎𝟒, यमुनानगर में 𝟏𝟔𝟖, झज्जर में 𝟏𝟔𝟔, कुरुक्षेत्र में 𝟏𝟒𝟖, भिवानी में 𝟏𝟏𝟒, सिरसा में 𝟗𝟒, फतेहाबाद में 𝟗𝟐, चरखी दादरी में 𝟒𝟏, पलवल में 𝟐𝟖, नूंह में 𝟏𝟓
बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन भी हरियाणा में तेजी से की जा रही है और अब तक पहली डोज 𝟏𝟎𝟎 प्रतिशत तक लगाई जा चुकी है, इसी तरह दूसरी डोज भी 𝟕𝟕 प्रतिशत लग चुकी है। इसके अलावा, 𝟕 लाख बच्चों को टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया 𝟏𝟓 से 𝟏𝟖 वर्ष आयु वर्ग के जिन बच्चों ने टीका नहीं लगवाया उन्हें आगे स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें..
गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों को उनके घर जाकर सम्मानित किया जाएगा
बेटे की शादी के कार्ड बांटकर वापिस लौट रहे पिता के साथ लूटपाट करने का प्रयास