कंवरपाल गुर्जर
कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इंवेस्टर फ्रेंडली औद्योगिक
नीतियों के चलते उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) की भूमि
पर अब बड़े-बड़े उद्योगपति अपनी फैक्ट्री लगाने लगे हैं। हर चीज में उत्तर प्रदेश में तरक्की की है।
जिस तरह हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बंसीलाल का प्रदेश (हरियाणा) की तरक्की और प्रगति में बहुत बड़ा योगदान
है। वैसे ही मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ का उत्तरप्रदेश की तरक्की और प्रगति में बहुत बड़ा योगदान
है। गुर्जर
ने कहा
कि उत्तरप्रदेश
जैसे राज्य के लिए दशकों से अपराध एक बड़ी समस्या रही है। योगी सरकार ने कहा कि इस प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह
नहीं है और भी
तमाम कोशिशें कीं ताकि अपराध पर
अंकुश
लग सके।
वही, कंवरपाल
गुर्जर ने कहा
कि पंजाब
में जिस तरह का माहौल है उससे जनता बहुत निराश
और
परेशान है। पंजाब कर्ज के जाल में फंस चुका
है। पंजाब सरकार के खर्चे बढ़ते जा रहे है उसे
कम करने का कोई काम नहीं किया जा रहा। वही उन्होंने कांग्रेस व आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष
करते हुए कहा की अभी भी नेता लोगो को फ्री में गैस
सिलेंडर व पैसे देने की बात कर रहे है। उन्होंने कहा की दावे तो कर रहे है लेकिन
उसे देंगे कहा से, यह
अपने आप में ही सवाल है। उन्होंने
कहा की इन सब चीज़ो से आम जनता अब परेशान हो चुकी है और भाजपा की तरफ आ रही है। और पंजाब चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। कहा
की केजरीवाल पर टिकट बेचने के आरोप भी लग रहे है, यह पार्टी के लिए घातक साबित होगा और पंजाब में आप को इसका
खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
इस बार विधानसभा चुनाव काफ़ी दिलचस्प होने वाले हैं क्योंकि कई
मुद्दे हैं जिनको लेकर देश के विभिन्न इलाक़ों में राजनीतिक दलों की क़िस्मत दांव
पर लगी है।
ये भी पढ़ें..
दिल्ली
में अनियंत्रित कोरोना संक्रमण का हरियाणा में प्रभाव, मगर हमारे स्वास्थ्य प्रबंध पूरे: विज
जोमैटो
डिलीवरी बॉय को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली, पेट में लगी गोली, हमलावर फ़रार