Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar- UP में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है और सरकार ने भी तमाम कोशिशें कीं ताकि अपराध पर अंकुश लग सके: कंवरपाल

 कंवरपाल गुर्जर

Kanwarpal Gurjar 

BY




यमुनानगर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। प्रदेश की सियासत में इस वक्त नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला जारी है। बीजेपी पार्टी के तीन मंत्रियों व 9 विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा देकर सियासत में गरमी बढ़ा दी है। बीजेपी को चुनावी मौसम में बड़ा झटका लगा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के साथ लगते राज्य हरियाणा में भी चुनावी रंग देखने को मिल रहा है। हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने कानून व्यवस्था को संभाला है। गुर्जर ने कहा कि पार्टी से जाने वाले नेताओं की तुलना में पार्टी में आने वाले नेताओं की संख्या कहीं ज़्यादा है। वही, उन्होंने पंजाब चुनाव पर कांग्रेस और केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। 




हरियाणा सीमा के साथ लगते राज्य उत्तरप्रदेश ओर पंजाब में चुनावो की तारीखों का एलान हो चुका है। चुनावी बिगुल बज चुका है और सभी राजनैतिक पार्टियां अपना दम दिखाने में लगी है। कंवरपाल गुर्जर ने
कहा कि कुछ लोगो को ऐसा लग रहा था, कि उनका पार्टी में प्रदर्शन ठीक नहीं है और उनका टिकट कट सकता है। ऐसे लोग पार्टी को छोड़कर जा रहे हैं। लेकिन इससे पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कि लोग हर तरफ प्रशंसा कर रहे हैं। कानून व्यवस्था को मुख्यमंत्री ने संभाल कर रखा।

कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इंवेस्टर फ्रेंडली औद्योगिक नीतियों के चलते उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) की भूमि पर अब बड़े-बड़े उद्योगपति अपनी फैक्ट्री लगाने लगे हैं। हर चीज में उत्तर प्रदेश में तरक्की की है। जिस तरह हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बंसीलाल का प्रदेश (हरियाणा)  की तरक्की और प्रगति में बहुत बड़ा योगदान है। वैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उत्तरप्रदेश  की तरक्की और प्रगति में बहुत बड़ा योगदान है। गुर्जर ने कहा कि उत्तरप्रदेश जैसे राज्य के लिए दशकों से अपराध एक बड़ी समस्या रही है। योगी सरकार ने कहा कि इस प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है और भी तमाम कोशिशें कीं ताकि अपराध पर अंकुश लग सके।  

वही, कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि पंजाब में जिस तरह का माहौल है उससे जनता बहुत निराश  और परेशान है। पंजाब कर्ज के जाल में फंस चुका  है। पंजाब सरकार के खर्चे बढ़ते जा रहे है उसे कम करने का कोई काम नहीं किया जा रहा। वही उन्होंने कांग्रेस व आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा की अभी भी नेता लोगो को फ्री में गैस सिलेंडर व पैसे देने की बात कर रहे है। उन्होंने कहा की दावे तो कर रहे है लेकिन उसे देंगे कहा से, यह अपने आप में ही सवाल है।  उन्होंने कहा की इन सब चीज़ो से आम जनता अब परेशान हो चुकी है और भाजपा की तरफ आ रही है। और पंजाब चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन अच्छा रहेगा।  कहा की केजरीवाल पर टिकट बेचने के आरोप भी लग रहे है, यह पार्टी के लिए घातक साबित होगा और पंजाब में आप को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।  

इस बार विधानसभा चुनाव काफ़ी दिलचस्प होने वाले हैं क्योंकि कई मुद्दे हैं जिनको लेकर देश के विभिन्न इलाक़ों में राजनीतिक दलों की क़िस्मत दांव पर लगी है।

ये भी पढ़ें.. 

Chandigarh

दिल्ली में अनियंत्रित कोरोना संक्रमण का हरियाणा में प्रभाव, मगर हमारे स्वास्थ्य प्रबंध पूरे: विज

Chandigarh

Rewari

जोमैटो डिलीवरी बॉय को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली, पेट में लगी गोली, हमलावर फ़रार











Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads