Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- आजादी की पहली लड़ाई का शहीद स्मारक जल्द बनकर होगा तैयार: अनिल विज

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐇𝐨𝐦𝐞 𝐚𝐧𝐝 𝐇𝐞𝐚𝐥𝐭𝐡 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐀𝐧𝐢𝐥 𝐕𝐢𝐣 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐧𝐬𝐭𝐫𝐮𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐰𝐨𝐫𝐤 𝐨𝐟 𝐖𝐚𝐫 𝐌𝐞𝐦𝐨𝐫𝐢𝐚𝐥 𝐨𝐟 𝐅𝐢𝐫𝐬𝐭 𝐑𝐞𝐛𝐞𝐥𝐥𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐅𝐫𝐞𝐞𝐝𝐨𝐦 𝐒𝐭𝐫𝐮𝐠𝐠𝐥𝐞 𝐨𝐟 𝟏𝟖𝟓𝟕 𝐢𝐬 𝐛𝐞𝐢𝐧𝐠 𝐛𝐮𝐢𝐥𝐭 𝐢𝐧 𝐀𝐦𝐛𝐚𝐥𝐚 𝐂𝐚𝐧𝐭𝐭 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐦𝐞𝐦𝐨𝐫𝐲 𝐨𝐟 𝐜𝐨𝐮𝐧𝐭𝐥𝐞𝐬𝐬 𝐟𝐫𝐞𝐞𝐝𝐨𝐦 𝐟𝐢𝐠𝐡𝐭𝐞𝐫𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐮𝐧𝐬𝐮𝐧𝐠 𝐡𝐞𝐫𝐨𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐟𝐢𝐫𝐬𝐭 𝐰𝐚𝐫 𝐨𝐟 𝐢𝐧𝐝𝐞𝐩𝐞𝐧𝐝𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐨𝐟 𝟏𝟖𝟓𝟕. 𝐌𝐨𝐫𝐞 𝐭𝐡𝐚𝐧 𝟖𝟎 𝐩𝐞𝐫 𝐜𝐞𝐧𝐭 𝐰𝐨𝐫𝐤 𝐡𝐚𝐬 𝐛𝐞𝐞𝐧 𝐜𝐨𝐦𝐩𝐥𝐞𝐭𝐞𝐝 𝐚𝐧𝐝 𝐢𝐭 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐫𝐞𝐚𝐝𝐲 𝐬𝐨𝐨𝐧.



चंडीगढ़
: गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम 1857 के असंख्य अनसंग योद्धाओं व सेनानियों की याद में अंबाला कैंट में बनाया जा रहा आजादी की पहली लड़ाई का शहीद स्मारकका निर्माण कार्य 80 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है, जो जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा।

अनिल विज यहां इस संबंध में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि यह शहीद स्मारक सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा स्थापित किया जा रहा है जो 22 एकड़ भूमि पर बनेगा।

विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्मारक के निर्माण कार्य में और गति लाई जाए ताकि यह आगंतुकों के लिए जल्द शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि यह शहीद स्मारक एक बड़े पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होगा जो संभवतः देश का सबसे बड़ा व आधुनिक तकनीक से लैस शहीद स्मारक होगा। शहीद स्मारक को स्थापित करने के संबंध में इतिहास की पुख्ता वस्तुओं व कहानियों को दिखाने हेतू 1857 से संबंधित इतिहासकारों की एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें वे अपने-अपने अध्ययन के अनुसार जो सुझाव देंगे, उन्हें स्मारक में विभिन्न कलाकृतियों, आर्ट, लाईट एंड साऊंड इत्यादि के माध्यम से आंगुतकों के ज्ञान के लिए दर्शाया जाएगा।

Anil Vij was presiding over the review meeting of various departments in this regard here today. It is worth mentioning that this Memorial is being built by the Department of Information, Public Relations and Languages and is being built on an area of 22-acres.

Vij directed the officials to expedite the construction work of the memorial so that it can be opened for the visitors at the earliest. He said that this Memorial would developed into a major tourist hub, which would probably be the largest and  will also be equipped with modern technology.

War Memorial to be developed in three phases

It was informed in the meeting that the Memorial would be developed in three phases. Under the first phase, the turn of events related to the first battle of independence of 1857 in Ambala will be shown. In the second phase, where the first battle of independence was fought in Haryana will be described and in the third phase the freedom struggle of India, including stories of bravery of Rani of Jhansi, Bahadur Shah Zafar along with other freedom fighters will be described.

Modern technology-equipped monument will be one of its kind

It was told in the meeting that this monument would be one of its kind with latest technology in which today's modern digital technology would be used to depict historical events. The plan of this battle of 1857 will also be shown with digital technology and how the freedom struggle continued for the next 90 years.

The memorial will also have a comprehensive description of the economic, political, administrative, religious and social conditions of 1857. Similarly, the museum to be set up in the memorial will display artifacts related to history.

It was informed in the meeting that digital Sankalp Stambh would also be installed in the memorial so that the people coming would take a pledge towards patriotism.

Open air theater will also be built

It was also informed in the meeting that an open air theater is also being built in the memorial in which the achievements of the Haryana government will be shown and a light and sound show will also be held.

तीन चरणों में विकसित होगा शहीद स्मारक

बैठक में बताया गया कि शहीद स्मारक तीन चरणों में विकसित होगा। पहले चरण के तहत अंबाला में 1857 की क्रांति कब शुरू हुई थी, कहां से शुरू हुई थी, उसका इतिहास दिखाया जायेगा। दूसरे चरण में हरियाणा में 1857 की क्रांति कहां-कहां लड़ी गई, उसका वर्णन किया जायेगा और तीसरे चरण में हिन्दुस्तान में कहां-कहां आजादी की लड़ाई लड़ी गई, झांसी की रानी, बहादुरशाह जफर के साथ-साथ अन्य क्रांतिकारियों ने अपनी क्या-क्या भूमिका निभाई, उसका भी वर्णन किया जायेगा।

अपनी तरह का आधुनिक तकनीक से लैस स्मारक होगा

बैठक में बताया कि यह स्मारक अपनी तरह का आधुनिक तकनीक से लैस स्मारक होगा जिसमें इतिहास को दिखाने के लिए आज की आधुनिक डिजीटल तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि इस स्मारक में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए इंडोर नेवीगेशन सिस्टम होगा जिसके तहत ऑडियो के माध्यम से आगन्तुक को स्मारक के बारे में संपूर्ण जानकारी मुहैया हो पाएगी। इसी प्रकार, 1857 की क्रांति की योजना को भी डिजीटल तकनीक से दर्शाने का काम होगा और यह भी बताया जाएगा कि किस प्रकार से 1857 के बाद अगले 90 सालों के लिए स्वतंत्रता का संग्राम लड़ा गया।

स्मारक में होगा 1857 की आर्थिक, राजनीतिक, प्रशासनिक, धार्मिक व सामाजिक परिस्थितियों का भी व्यापक वर्णन

बैठक में बताया गया कि इस शहीद स्मारक में 1857 की आर्थिक, राजनीतिक, प्रशासनिक, धार्मिक व सामाजिक परिस्थितियों का भी व्यापक वर्णन आधुनिक तकनीक के प्रयोग के माध्यम से किया जाएगा। इसी प्रकार, स्मारक में स्थापित किए जाने वाले संग्रहालय में इतिहास से जुड़ी पुख्ता कलाकृतियों का प्रदर्शन होगा।

बैठक में बताया गया कि स्मारक में डिजिटल संकल्प 

स्तंभ की भी स्थापना की जाएगी ताकि आने वाले लोग देशभक्ति के प्रति एक संकल्प लेकर जाएं। इसी प्रकार, देश-विदेश के चित्रकारों के दुर्लभ चित्र भी स्मारक की दीवारों पर होंगे जिसमें आजादी की पहली लड़ाई के चित्रित किया जाएगा।

ओपन एयर थियेटर भी बनाया जाएगा

बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि स्मारक में ओपन एयर थियेटर भी बनाया जा रहा है कि जिसमें हरियाणा सरकार की उपलब्धियां दिखाई जाएगी और लाईट एंड साऊंड शो भी होगा।

बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक कुलदीप सैनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

ये भी पढ़ें.. 

Ambala  

Chandigarh

Chandigarh

हरियाणा पुलिस: यमुनानगर जिले में सर्वाधिक 538 मोबाइल बरामद, पुलिस ने प्रदेश में लौट 3.34 करोड़ फोन    












Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads