18,110/- रुपए किये बरामद
Report By : Rahul Sahajwani
स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति तीरथ नगर बाडी माजरा के पास सट्टाखाई वाली कर रहा है। उनकी टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए तीरथ नगर वासी रईस उर्फ़ टोपी पत्र गरीब शा को सट्टा खाई वाले करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 4250/- रुपए बरामद हुए। स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपी अफजल पुत्र इलियास वासी कृष्णा कॉलोनी पुराना हमीदा को सट्टा खाई वाली करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1990/- रुपए बरामद किए। आरोपी सोमनाथ पुत्र बिशंबर दास को सट्टा खाई वाले करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2750/- रुपए बरामद हुए। पुलिस चौकी रामपुरा की टीम ने आरोपी रामेश्वर दयाल पुत्र भागमल वाशी आजाद नगर को सट्टा खाई वाली करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1710/- रुपए बरामद किए। पुलिस चौकी हमीदा की टीम ने आरोपी गौरव वधवा पुत्र रविंद्र कुमार वासी पुराना हमीदा को सट्टा खाई वाली करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1140/- रुपए बरामद किए।
इसी प्रकार थाना साडोरा की टीम ने बेरीवाला मोहल्ला वासी महेंद्र पुत्र बलराज को सट्टा खाई वाली करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी से 1110/- बरामद हुए। थाना सदोरा की दूसरी टीम ने आरोपी रमेश पुत्र अमरनाथ वासी काजियान मोहल्ला को सट्टा खाई वाली करते गिरफ्तार किया। जिसके कब्जा से 1360/- बरामद हुए। स्पेशल डिटेक्टिव की टीम ने आरोपी राजेश कुमार पुत्र दर्शन वासी रामनगर गांधीनगर को सट्टा खाई वाले करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर 2200/- बरामद किए। आरोपी दीपक बतरा पुत्र शाम लाल बत्रा वासी पुराना हमीदा को सट्टा खाई वाली करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर 1600/- बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।