अवैध शराब
शिकायत में एएसआई अमरजीत सिंह ने
बताया कि वह गुमथला बस स्टैंड पर खड़े थे। तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली की गुमथला
निवासी जरनैल सिंह कच्ची शराब बेचने का कार्य करता है। इस समय जरनैल सिंह अपने घर
के गेट पर कच्ची शराब लिए खड़ा हुआ है। अगर तुरंत छापामारी की जाए तो उसे शराब के
साथ पकड़ा जा सकता है।
सूचना पर वह तुरंत टीम के साथ उसके घर
पहुंचे और वहां जरनैल सिंह को कच्ची शराब के साथ हिरासत में लिया। उधर, एसआई समय सिंह ने
शिकायत में बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रतनगढ़ निवासी तेजपाल अवैध रूप से
शराब बेचने का कार्य करता है। जिस पर उन्होंने उसके घर पर रेड़ की तो उसके पास से 10 बोतल देसी शराब की
बरामद हुई। जब उन्हेांने शराब से संबंधित लाईसैंस इत्यादि दिखाने बारे कहा तो वह
नहीं दिखा पाया। जिस पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
और ये भी पढ़ें..
जोमैटो डिलीवरी बॉय को अज्ञात हमलावरों ने मारी
गोली, पेट
में लगी गोली, हमलावर फ़रार