Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Panchkula- हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो द्वारा आज HPSC बोर्ड के भर्ती मामले में, तीन आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया

𝐇𝐏𝐒𝐂 𝐁𝐇𝐀𝐑𝐈𝐓𝐈 𝐅𝐀𝐑𝐉𝐈𝐖𝐀𝐃𝐄 𝐊𝐄 𝟑 𝐀𝐑𝐎𝐏𝐈𝐘𝐎𝐍 𝐊𝐄 𝐊𝐇𝐈𝐋𝐀𝐅 𝐂𝐇𝐀𝐋𝐀𝐀𝐍 𝐏𝐄𝐒𝐇



पंचकूला
: हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो द्वारा आज HPSC बोर्ड के भर्ती मामले में पकड़े गए तीन आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया गया है।

ब्यूरो प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अनिल नागर, नवीन तथा अश्विनी के खिलाफ पंचकूला न्यायालय में चालान पेश किया गया तथा राज्य सतर्कता विभाग द्वारा यह चालान 2 महीने के अंदर पेश किया गया है।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ विभाग द्वारा तफ्तीश जारी है तथा हैंडराईटिंग, वाइस सैंपल आदि की रिपोर्ट एफएसएल मधुबन से आनी बाकी है।

एफएसएल मधुबन से रिपोर्ट आने के बाद उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चालान भी विभाग द्वारा जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।

मामले की तह तक जाने के लिए आगे की तफ्तीश बभी जारी है और अन्य आरोपियों की संलिप्तता की संभावनाओं से इनकार नही किया जा सकता। सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

और ये भी पढ़ें..

Chandigarh

Yamunanagar

Chandigarh

गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों को उनके घर जाकर सम्मानित किया जाएगा









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads