स्वच्छता सर्वेक्षण में नगरपालिका की बेहतर स्थिति का श्रेय भी इन कर्मचारियों को जाता है..
पार्षद कुलदीप नंबरदार, रविंद्र सैनी, राजन पासी, रोशनलाल सैनी, भगवतदयाल कटारिया व
देवेंद्र लक्की ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था में सफाई कर्मचारियों को योगदान
सराहनीय है। स्वच्छता सर्वेक्षण में नगरपालिका की बेहतर स्थिति का श्रेय भी इन
कर्मचारियों को जाता है। लेकिन पिछले दो माह से इन कर्मचारियों को ठेकेदार की ओर
से वेतन नहीं दिया गया है। सभी गरीब परिवार से संबंध रखते है और इसी वेतन से अपने
परिवार का गुजारा चला रहे है। ऐसे में दो दो माह का वेतन न मिलने से उन्हें अपना
गुजारा चलाना भी मुश्किल हो रहा है। ठेकेदार से कई बार संपर्क किया जा चुका है
लेकिन उसका रवैया ठीक नहीं है, जो कर्मचारियों का पीएफ भी सही तरीके से नहीं दे रहा है। जिससे
नपा पार्षदों में भी रोष है। अगर जल्द ही उसने अपना रवैया ठीक नहीं किया और
कर्मचारियों को उसका वेतन नहीं दिया तो उसके संबंध में पार्षदो की एक बैठक बुलाई
जाएगी और मामले को लेकर सख्त निर्णय लिया जाएगा। इसी समस्या को लेकर आज सचिव से
मिले थे।
राकेश वालिया, सचिव
नपा की पेमेंट देरी से कर्मचारियों का वेतन रोकने का कोई औचित्य नहीं है। क्योंकि यह टेंडर में शर्त है कि अगर नपा की पेमेंट में देरी होती है तो भी ठेकेदार को हर माह कर्मचारियों को वेतन देना होगा। ठेकेदार ने कर्मचारियों का पीएफ नहीं जमा करवाया था और न ही अपने बिल जमा करवाए थे। जिस कारण पेमेंट में देरी हुई। दोबारा कर्मचारियों को इस प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सख्त निर्देश ठेकेदार को दिए गए है और नोटिस भी दे दिए गए है। सफाई कर्मचारी ठेकेदार से संबंधित है लेकिन फिर भी प्रयास किया जाएगा कि कोई परेशान न हो।गठबंधन सरकार ने प्रदेश में दो अनोखे रिकॉर्ड
बनाए, होना
चाहिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज: सैलजा