Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- गणतंत्र दिवस: राजपथ पर छोटे से राज्य हरियाणा की बड़ी उपलब्धियां बनेंगी विशेष आकर्षण का केंद्र

𝐎𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐑𝐞𝐩𝐮𝐛𝐥𝐢𝐜 𝐃𝐚𝐲 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐲𝐞𝐚𝐫, 𝐭𝐡𝐞 𝐭𝐚𝐛𝐥𝐞𝐚𝐮 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐨𝐟 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐬𝐞𝐞𝐧 𝐬𝐡𝐨𝐰𝐜𝐚𝐬𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐫𝐢𝐝𝐞 𝐨𝐟 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐢𝐞𝐥𝐝 𝐨𝐟 𝐬𝐩𝐨𝐫𝐭𝐬 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐭𝐚𝐛𝐥𝐞𝐚𝐮 𝐭𝐨 𝐛𝐞 𝐝𝐢𝐬𝐩𝐥𝐚𝐲𝐞𝐝 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐑𝐚𝐣𝐩𝐚𝐭𝐡. 𝐏𝐫𝐞𝐩𝐚𝐫𝐞𝐝 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐭𝐡𝐞𝐦𝐞 𝐨𝐟 '𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚- 𝐍𝐮𝐦𝐛𝐞𝐫 𝐎𝐧𝐞 𝐢𝐧 𝐒𝐩𝐨𝐫𝐭𝐬’, 𝐚 𝐡𝐨𝐬𝐭 𝐨𝐟 𝐢𝐧𝐭𝐞𝐫𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐥𝐞𝐯𝐞𝐥 𝐬𝐩𝐨𝐫𝐭𝐬𝐩𝐞𝐫𝐬𝐨𝐧𝐬 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐬𝐞𝐞𝐧 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐭𝐚𝐛𝐥𝐞𝐚𝐮.

चंडीगढ़: गणतंत्र दिवस समारोह- 2022 के दिन राजपथ पर चलने वाली झांकियों में हरियाणा राज्य की झांकी खेल के क्षेत्र में भारत के गौरव का प्रदर्शन करती दिखाई देगी। हरियाणा-खेलों में नंबर-वन’ की थीम पर तैयार हरियाणा राज्य की झांकी पर सवार अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों की मौजूदगी इसे दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनाएगी। इससे पूर्व वर्ष 2017 के गणतंत्र दिवस समारोह के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ थीम पर हरियाणा की झांकी का चयन किया गया था।


एक सरकारी प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह बड़े सौभाग्य और सम्मान की बात है कि देश के केवल 1.3 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र और 2.09 प्रतिशत आबादी वाले हरियाणा राज्य ने पिछले कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं, जिनमें प्रतिष्ठित ओलंपिक खेल भी शामिल हैं, में हमेशा देश का नाम रोशन किया है।

उन्होंने बताया कि टोक्यो ओलंपिक-2020 में भारत को प्राप्त कुल 07 पदकों में से हरियाणा के खिलाडिय़ों ने व्यक्तिगत वर्ग में एकमात्र स्वर्ण पदक सहित 04 पदक जीते। प्रदेश सरकार ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले राज्य के खिलाडिय़ों को 25.40 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। इसी प्रकार, टोक्यो पैरालंपिक-2020  में देश का मान बढ़ाने वाले हरियाणा के खिलाडिय़ों को 28.15 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार दिए गए।

प्रवक्ता ने बताया कि टोक्यो ओलंपिक और टोक्यो पैरालंपिक-2020 के अलावा, हरियाणा के खिलाडिय़ों ने ओलंपिक-2012 में भारत द्वारा जीते गए कुल 06 पदकों में से 04 पदक और ओलंपिक-2016 में 02 पदकों में से 01 पदक जीता था। इसी प्रकार, एशियाई खेल-2018 में हरियाणा के खिलाडिय़ों ने देशभर के खिलाडिय़ों द्वारा जीते गए कुल 69 पदकों में से 17 पदक तथा एशियाई खेल-2012 में कुल 57 पदकों में से 21 पदक जीते थे। राष्ट्रमंडल खेल-2014 और 2018 में हरियाणा के खिलाडिय़ों ने क्रमश: 20 और 22 पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।

प्रदेश सरकार खिलाडिय़ों को उचित सम्मान देने और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु उन्हें नकद पुरस्कार के साथ-साथ पर्याप्त बुनियादी ढाँचा प्रदान कर रही है ताकि वे अपनी छिपी हुई प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकें। उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता को संजोने के अलावा, वैदिक भूमि हरियाणा ने कपिल देव, नीरज चोपड़ा, रानी रामपाल, साक्षी मलिक, योगेश्वर दत्त सहित कई अन्य उत्कृष्ट खिलाड़ी देश को दिए हैं। खेल के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हरियाणा राज्य की झांकी के माध्यम से देश के सभी राज्यों व अन्य राष्ट्रों को न केवल हरियाणा की खेल प्रतिभाओं से नई प्रेरणा मिलेगी बल्कि वे इस छोटे से राज्य की बड़ी उपलब्धियों के साक्षी भी होंगे, जो सभी क्षेत्रों में विकास की लंबी दूरी पार कर चुका है।

प्रवक्ता ने बताया कि दो हिस्सों से बनी हरियाणा की झांकी के अगले हिस्से में घोड़े व शंख होंगे। घोड़ों से जुता रथ महाभारत युद्ध के ‘‘विजय रथ’’ का प्रतीक है। यहां रखा शंख भगवान श्रीकृष्ण के शंख का प्रतीक है। झांकी के दूसरे हिस्से को चार भागों में बांटा गया है। इसके पहले भाग में ओलंपिक की तर्ज पर बने अखाड़े में दो पहलवान खिलाड़ी कुश्ती का डेमो देंगे। इसके पीछे के दो हिस्सों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हरियाणा के 10  ख्याति प्राप्त खिलाड़ी खड़े होंगे।

झांकी के अंतिम हिस्से पर भाला फेंकने की मुद्रा में ओलंपियन नीरज चोपड़ा की आदमकद प्रतिकृति होगी। झांकी के दोनों ओर हाई रीलीफ में हरियाणा के चुनिंदा खेलों जैसे बॉक्सिंगवेट-लिफ्टिंग,  शूटिंग,  डिस्कस-थ्रो व हॉकी के खिलाडिय़ों की गतिविधियों को उकेरा गया है।

झांकी के ऊपर खड़े होने वाले खिलाडिय़ों में बजरंग पुनियाकुश्ती कांस्य पदक (ओलंपिक 2020); कुमारी रानी रामपाल कप्तान,महिला हॉकी टीम,चतुर्थ स्थान (ओलंपिक 2020); योगेश्वर दत्त, कुश्ती,कांस्य पदक(ओलंपिक 2012), श्रीमती ममता खरब, हॉकी,पूर्व कप्तान,महिला हॉकी टीम अर्जुन अवार्डी; सुमित अंतिल, पैरा एथलीट, स्वर्ण पदक (पैरालंपिक-2020); दीपक पूनिया, कुश्ती,चतुर्थ स्थान(ओलंपिक 2020); हरविंदर, पैरा आर्चरी,कांस्य पदक (पैरालंपिक 2020); योगेश कथूनिया, पैरा एथलीट, रजत पदक (ओलंपिक 2020); रामपाल, पैरा एथलीट, प्रतिभागी(पैरालंपिक-2020); रंजीत,पैरा एथलीट, प्रतिभागी(पैरालंपिक-2020); आशु, कुश्ती, लाईव प्रदर्शन; अनिल, कुश्ती, लाईव प्रदर्शन शामिल हैं। इनके अलावा, डॉ.कुलदीप सैनी, प्रतिनिधि, हरियाणा सरकार,अतिरिक्त निदेशक, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग भी वहां मौजूद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों व अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में का मान बढ़ाने के लिए इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के लिए हरियाणा राज्य की झांकी का विशेष रूप से चयन किया गया है। विजय रथरूपी यह झांकी केवल हरियाणा ही नहीं पूरे भारत के मान-सम्मान व गौरव का प्रतीक है।

        Prior to this, in the year 2017, tableau of Haryana on the theme of 'Beti Bachao-Beti Padhao' was selected.

It is a matter of great privilege and honour that sportspersons from Haryana, a state with only 1.3 percent geographical area and 2.09 percent population of the country, have participated in many national and international sports competitions, including the prestigious Olympic Games and brought laurels to the country.

        Out of a total of 07 medals won by India in Tokyo Olympics-2020, Haryana sportspersons won 04 medals, including the lone gold medal in individual category. As a token of honour, the Haryana Government honoured the sportspersons of the state who participated in the Tokyo Olympics with a cash prize of Rs 25.40 crore. Similarly, the sportspersons of Haryana, who brought laurels to the country in Tokyo Paralympics 2020, were also honoured with cash prizes of Rs 28.15 crore.

        Besides Tokyo Olympics and Tokyo Paralympics -2020, the sportspersons of Haryana won 04 medals out of a total of 06 medals won by India in Olympic- 2012 and one medal out of India’s two medals in Olympic- 2016. Likewise, in Asiad- 2018, Haryana sportspersons won 17 medals out of India’s total medal tally of 69 medals and won 21 medals out of a total of 57 medals won by India in Asiad- 2012.

        Not only this, the Haryana sportspersons performed extremely well and won 20 and 22 medals in Common Wealth Games of 2014 and 2018 respectively. 

        Haryana government is honouring its sportspersons with cash awards and also providing them with best sports infrastructure in order to motivate them to give their best performance, so that the youth can exhibit their hidden sports talent. It goes without saying that the sports infrastructure, cash awards and other facilities are unparalleled and the best in the country, which has generated new enthusiasm for sports among sportspersons of the state.

In addition to conserve the rich cultural heritage of India, the Vedic land of Haryana has produced and given outstanding sportspersons like Kapil Dev, Neeraj Chopra, Rani Rampal, Sakshi Malik, Yogeshwar Dutt and many other players to the country. The tableau of Haryana depicting outstanding sports performance of the country, will not only be a source of inspiration for other states but also will be witness to achievements of this small state, Haryana, which has crossed a long distance of development in all the fields.

        The Haryana Tableau is divided in two parts, the front part consists of horses and a conch. The horses pulling the chariot symbolize ‘Vijay Rath’ from the Mahabharata. The conch placed here is a symbol of Lord Krishna's conch shell. The second part of the tableau is divided into four parts. In the first part, in the arena built on the lines of the Olympic games, two wrestlers are seen giving demonstration of wrestling bout on the mat. On the rear two parts, 10 famous sportspersons of Haryana of international level will be seen standing.

On the posterior side of the tableau, a life-size replica of Olympian Neeraj Chopra in javelin throwing posture will be there. On both sides of the Tableau, the activities of sportspersons from selected sports of Haryana like Boxing, Weight-lifting, Shooting, Discus-Throw and Hockey have been depicted in high relief.

Additional Director, Information, Public Relations and Languages Department, Haryana, Dr. Kuldeep Saini along with sportspersons Bajrang Punia, Rani Rampal, Yogeshwar Dutt, Mamta Kharb, Sumit Antil, Deepak Punia, Harvinder, Yogesh Kathuniya, Rampal, Ranjeet, Ashu Wrestling and Anil Wrestling will be on the tableau. 

ये भी पढ़ें.. 

Chandigarh

Ambala

Chandigarh

आदिबद्री डैम बनने से होगा सरस्वती का पुनरुद्धार: मुख्यमंत्री











Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads