Yamunanagar - सीडीएस बिपिन रावत की याद में शहर में निकाली संदेश यात्रा
city life haryanaJanuary 27, 2022
0
अनंत काल तक राष्ट्र के गर्व का प्रतीक रहेंगे सीडीएस बिपिन रावत - अमित चौहान
यमुनानगर।NEWS - श्रीमानव सेवा समिति ट्रस्ट के द्वारा भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन सिंह रावत के याद में संदेश यात्रा निकाली। जगाधरी के बुड़िया चौक से शुरू हुई यह संदेश यात्रा रेलवे रोड से होती हुई शहीद भगत सिंह चौक, कन्हैया साहिब चौह, जगाधरी बस स्टैंड व विभिन्न स्थानों से होती हुई भाजयुमो के जिला महामंत्री अमित चौहान के कार्यालय पर पहुंची। यहां जिला महामंत्री अमित चौहान ने ट्रस्ट के सभी सदस्यों का स्वागत किया और उन्हें समान्नित किया। उन्होंने युवाओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि युवाओं को शहीदों का हमेशा सम्मान करना चाहिए। भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन सिंह रावत ने अपने शौर्य और सामर्थ से जीवन के अंतिम क्षणों तक भारत मां की सेवा की। जनरल रावत अनंत काल तक राष्ट्र के गर्व का प्रतीक रहेंगे। सीडीएस रावत को पद्म विभूषण से सम्मानित करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। ट्रस्ट के संस्थापक जयप्रकाश कुमार ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से हर वर्ष संदेश यात्रा निकाली जाती है। इस वर्ष कोरोना नियमों के अंतर्गत कम संख्या में कारों द्वारा यात्रा निकाली गई। यात्रा में मुख्य रूप से एडवोकेट मनोज कुमार, अजय कुमार, मुगल चौरसिया, गणेश यादव, शत्रुघ्न पासवान, जयंत स्वामी, चंदेश्वर यादव, दुर्गा प्रसाद, आदित्य रोहिल्ला, संजू पंडित, पंकज विग, रकम, अमरेंद्र, सौरव बॉस, मदन राम, छोटेलाल कुमार, मिंटू सेन, राजेश कुमार, विजय कुमार आदि रहें।