सरस्वती नदी को फिर से प्रवाहित करने की योजना पर काम शुरु, आदिबद्री में बनेगा डैम, कुरुक्षेत्र के किसानों को होगा फायदा..
सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष
ने बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से सरस्वती नदी को
फिर से धरातल पर प्रवाहित करने के लिए योजना तैयार की गई है। इस योजना के अनुसार
आदिबद्री में विशाल डैम बनाया जाएगा। इस डैम के लिए हिमाचल प्रदेश के साथ 21 जनवरी को एक प्रस्ताव
पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर होने के बाद करोड़ों रुपए के
प्रोजेक्ट को शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के पूरा होने के बाद
सरस्वती नदी में जल को निरंतर प्रवाहित करने के प्रयास किया जाएगा। इस परियोजना से
पहले आदिबद्री से अभी हाल में ही सरस्वती नदी में पानी को छोड़ा गया है और यह पानी
कुरुक्षेत्र तक पहुंच गया है और धीरे धीरे इस पानी को अंतिम छोर तक पहुंचाने का
काम किया जाएगा। इस पानी से ना केवल कुरुक्षेत्र के किसानों को फायदा होगा अपितु
कुरुक्षेत्र के डार्क जोन की समस्या का भी समाधान होगा।
कहा कि सरस्वती नदी को हजारों सालों के
बाद के बाद फिर से धरा पर बहता देखकर मन को आत्म संतुष्टि भी होगी। इसके साथ सरकार
की तरफ से आदिबद्री से हरियाणा की सीमा तर नदी के किनारे पर स्थित पर्यटन स्थलों
को भी विकसित किया जाएगा। हरियाणा के नागरिक सदैव मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आभारी
रहेंगे, क्योंकि इस सरकार के कार्यालय में ही विश्व को ज्ञान व शिक्षा
देने वाली और सभ्यता की जननी सरस्वती नदी को एक नया स्वरूप देने का काम किया जा
रहा है। इस नदी के आसपास गांवों में तालाबों को सुंदर बनाया जाएगा और इन तालाबों
में पानी का भराव भी किया जाएगा। इस से बरसाती पानी का संरक्षण करने का प्रयास
किया जाएगा।
ये भी पढ़ें..
UP में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है और सरकार
ने भी तमाम कोशिशें कीं ताकि अपराध पर अंकुश लग सके: कंवरपाल