अपराध शाखा- 2
इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि उनकी टीम
को गुप्त सूचना मिली कि चांदपुर के पास एक युवक अवैध हथियार के साथ घूम रहा है।इस
सूचना के आधार पर उप निरीक्षक मोहन लाल,योगेश,संजीव, कुलदीप की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे
युवक को गिरफ्तार किया।जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी कट्टा व एक जिंदा
कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में जिसकी पहचान बैंक कॉलोनी मोती बाग निवासी गगन पुत्र
शंकर कुमार के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया।जहां से
उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
ये भी पढ़ें..
Chandigarh
कोविड-19: अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों के दूसरा
चरण का आयोजन स्थगित
Yamunanagar
Radaur
यमुनानदी:
5 हजार
क्यूसिक पानी ने बहा दिया नगली घाट पर बना अस्थाई रास्ता