Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - नशे पर काम करने वाले NGO व नशा छोड़ चुके युवा HERO से कम नहीं : पुलिस अधीक्षक

 तीसरा आवासीय कैंप आज से - कैंप व आजाद नगर में भी होगा नशा रोगियों का सर्वे

REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI 


यमुनानगर | NEWS - नशा मुक्ति मुहिम को लेकर शुक्रवार सुबह बैठक हुई। जिसकीअध्यक्षता करते हुए  पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने कहा कि नशे को लेकर काम करने वाले एनजीओ सदस्य हीरो हैं। नशा छोड़ने वाले भी हीरो है। इस मुहिम को ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि शनिवार को नशा छोड़ चुके 24 हीरो के साथ बैठक होगी। इसके साथ ही आवासीय कैंप की शुरुआत भी की जाएगी। इस बार कैंप में कम से कम 30 युवाओं को जोड़ा जाएगा। इन सभी युवाओं का कोरोना वायरस नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें कैंप में लिया जाएगा। इस मौके पर नागल से नशा छोड़ चुके एक युवक ने अपना अनुभव साझा किया।

उन्होंने बताया कैंप में युवाओं को परिवार की तरह रखा जाता है। कोई जोर जबरदस्ती नहीं है। पुलिस का यहां अलग ही रूप देखने को मिलता है। पुलिसकर्मी दिन रात युवाओं की सेवा और हर जरूरत को पूरा करते हैं। इस मौके पर एडवोकेट सुशील आर्य, रिटायर्ड प्रिंसिपल डॉक्टर विभा गुप्ता, गांधीनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष, एएनसी इंचार्ज इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह, ड्रग दी एडिक्शन इंचार्ज सतपाल सिंह जांगड़ा भी मौजूद रहे।

 

इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने हमीदा में चल रहे सर्वे के बारे पूछा। जवाब में समाजसेवी सुरेंद्र मदान ने बताया कि 90% सर्वे पूरा हो गया है। 10% को जल्दी पूरा कर लिया जाएगा। अभी तक हमीदा एरिया से 260 नशा रोगी सामने आए हैं। इनमें से 112 का इलाज चल रहा है, बाकी बचे युवाओं का भी जल्द से जल्द से इलाज शुरू किया जाएगा। इसके बाद आजाद नगर और कैंप के सर्वे बारे बात हुई तो यहां पर हमीदा ग्रुप ने कहा कि जो भी कैंप में सर्वे करेगा वे उनका साथ देंगे। बेहतर कार्य करने पर हमीदा ग्रुप के लिए तालियां बजाई गई।


शुक्रवार को गुरु मान्यो ग्रंथ सेवा सोसायटी सही रहा से जुड़ी। अब सही राह से जुड़ने वाली एनजीओ की संख्या 23 हो गई है। सोसायटी के महासचिव हरकीरत सिंह खुराना ने बताया कि उनकी सोसाइटी करीब 22 साल से काम कर रही है। ब्लड डोनेशन कैंप, कैंसर डिटेक्शन कैंप व जरूरतमंद बच्चों को कापी किताबें देना उनकी सोसाइटी का मुख्य कार्य है। इस पर एसपी ने कहा यह बहुत ही अच्छी बात है। तब खुराना ने कहा कि उनकी सोसाइटी नशा मुक्ति मुहिम में अपना योगदान देंगे। गुरुद्वारा साहिब से बकायदा अनाउंसमेंट करवाई जाएगी कि नशा ना करें। समझाया जाएगा नशा नाश है। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads