𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐆𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐡𝐚𝐬 𝐢𝐬𝐬𝐮𝐞𝐝 𝐭𝐫𝐚𝐧𝐬𝐟𝐞𝐫 𝐚𝐧𝐝 𝐩𝐨𝐬𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐨𝐫𝐝𝐞𝐫𝐬 𝐨𝐟 𝐬𝐢𝐱 𝐈𝐀𝐒 𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐰𝐨 𝐇𝐂𝐒 𝐨𝐟𝐟𝐢𝐜𝐞𝐫𝐬 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐢𝐦𝐦𝐞𝐝𝐢𝐚𝐭𝐞 𝐞𝐟𝐟𝐞𝐜𝐭.
हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 6 आईएएस और 2 एचसीएस अधिकाकरियों
के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
हरियाणा अनुसूचित जाति, वित्त एवं विकास निगम की प्रबंध निदेशक और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम की महानिदेशक अमनीत पी. कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाण खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यकारी का कार्यभार सौंपा गया है।
उच्च शिक्षा विभाग के महानिदेशक एवं सचिव, तकनीकि शिक्षा विभाग के महानिदेशक एवं सचिव और हरियाणा मानवाधिकार आयोग के सचिव वजीर सिंह गोयत को आयुक्त, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, हरियाणा और हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक तथा हरियाणा मानवाधिकार आयोग का सचिव लगाया गया है।
आयुक्त, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, हरियाणा, हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीपीग्राम पीजी पोर्टल के नोडल अधिकारी राजीव रत्तन को उच्च शिक्षा विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव, तकनीकि शिक्षा विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव और सीपीग्राम पीजी पोर्टल का नोडल अधिकारी लगाया गया है।
सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव तथा कौशल विकास एवं आद्यौगिक प्रशिक्षण विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव मनोज कुमार-1 को रोहतक का उपायुक्त लगाया गया है।
रोहतक के उपायुक्त शक्ति सिंह को झज्जर का उपायुक्त लगाया गया है।
झज्जर के उपायुक्त विरेंद्र कुमार
दहिया को सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव तथा कौशल
विकास एवं आद्यौगिक प्रशिक्षण विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव लगाया गया है।
स्थानांतरित किए गए एचसीएस अधिकारियों
में अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) माध्यमिक शिक्षा, स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव, तकनीकि शिक्षा
विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) एवं संयुक्त सचिव, गुरुग्राम में
रिटायर्ड जस्टिस श्री एसएन झा की अध्यक्षता में गठित जांच आयोग के सचिव, बसताड़ा टोल प्लाजा, करनाल पर हुए
घटनाक्रम के लिए रिटायर्ड जस्टिस सोम नाथ अग्रवाल की अध्यक्षता में गठित जांच आयोग
के सचिव-सह-रजिस्ट्रार, तथा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) विवेक
कांलिया को अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) माध्यमिक शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग का
संयुक्त सचिव, तकनीकि शिक्षा विभाग का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) एवं संयुक्त
सचिव तथा गुरुग्राम में रिटायर्ड जस्टिस श्री एसएन झा की अध्यक्षता में गठित जांच
आयोग का सचिव लगाया गया है।
नगर निगम, पंचकूला के संयुक्त
आयुक्त विनेश कुमार को संयुक्त निदेशक (प्रशासन), आयुष हरियाणा लगाया गया है।
Amneet P Kumar, Managing Director, Haryana Scheduled Castes,
Finance and Development Corporation and Director General, Micro, Small and
Medium Enterprises has been given additional charge of Chief Executive, Haryana
Khadi and Village Industries Board.
Wazeer Singh Goyat, Director General, Higher Education, Haryana,
Secretary to Government, Haryana, Higher Education Department, Director
General, Technical Education, Haryana, Secretary to Government, Haryana,
Technical Education Department and Secretary, Haryana Human Rights Commission
has been posted as Commissioner, Food and Drugs Administration, Haryana,
Managing Director, Haryana Land Reclamation and Development Corporation Ltd.
and Secretary, Haryana Human Rights Commission.
Rajiv Rattan, Commissioner, Food and Drugs Administration,
Haryana, Managing Director, Haryana Land Reclamation and Development
Corporation Ltd. and Nodal Officer, CPGRAM PG portal has been posted as
Director, Higher Education, Haryana, Secretary to Government, Haryana, Higher
Education Department, Director, Technical Education, Haryana, Secretary to Government,
Haryana, Technical Education Department and Nodal Officer, CPGRAM PG Portal.
Manoj Kumar-I, Director, Sainik & Ardh Sainik Welfare
Haryana, Special Secretary to Government, Haryana, Sainik & Ardh Sainik
Welfare Department, Director, Skill Development & Industrial Training,
Haryana and Special Secretary to Government, Haryana, Skill Development &
Industrial Training Department has been posted as Deputy Commissioner, Rohtak.
Shakti Singh, Deputy Commissioner, Rohtak has been posted as
Deputy Commissioner, Jhajjar.
Virender Kumar Dahiya, Deputy Commissioner, Jhajjar has been
posted as Director, Sainik & Ardh Sainik Welfare Haryana, Special Secretary
to Government, Haryana, Sainik & Ardh Sainik Welfare Department, Director
Skill Development & Industrial Training, Haryana and Special Secretary to
Government, Haryana, Skill Development & Industrial Training Department.
Vivek Kalia, Additional Director (Admn.), Secondary Education,
Haryana, Joint Secretary to Government, Haryana, School Education Department, Additional
Director (Admn.), Technical Education, Haryana, Joint Secretary to Government,
Haryana, Technical Education Department, Secretary, Commission of Enquiry
headed by Justice (Retd.) SN Jha at Gurugram, Secretary-cum-Registrar,
Commission of Enquiry headed by Justice Som Nath Aggarwal (Retd.) incidents at
“Bastara Toll Plaza” in Karnal and Additional Director (Admn.), Industries
& Commerce, Haryana has been posted as Additional Director (Admn.),
Secondary Education, Haryana, Joint Secretary to Government, Haryana, School
Education Department, Additional Director (Admn.), Technical Education,
Haryana, Joint Secretary to Government, Haryana, Technical Education
Department, Secretary, Commission of Enquiry headed by Justice (Retd.) SN Jha
at Gurugram.
Vinesh Kumar, Joint Commissioner, Municipal Corporation,
Panchkula has been posted as Joint Director (Admn.) AYUSH, Haryana.
ये भी पढ़ें..