Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- ओपी चौटाला बोले: कांग्रेस सरकार ने मुझे साजिश के तहत जेल भेजा

जब वह जेल में गए तो दुस्प्रचार किया गया कि अब ओपी चौटाला तो जेल में ही मर जाएगें और इनेलों संगठन समाप्त हो जाएगा..


रादौर / 𝐂𝐢𝐭𝐲 𝐋𝐢𝐟𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚. 𝐂𝐨𝐦 

कांग्रेस सरकार में एक साजिश के तहत 3206 युवाओं को नौकरी देने पर उन्हें जेल भेजा गया था। लेकिन दोबारा से प्रदेश में इनेलों की सरकार बनने पर पढ़े लिखे हजारों युवाओं को नौकरी देने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए चाहे उन्हें फांसी न हो जाए। जब वह जेल में गए तो दुस्प्रचार किया गया कि अब ओपी चौटाला तो जेल में ही मर जाएगें और इनेलों संगठन समाप्त हो जाएगा। लेकिन कार्यकर्ताओं की मेहनत से आज इनेलों संगठन पहले से भी मजबूत हुआ है और उसी मजबूती के आधार पर इनेलों ने भारी मतो से उपचुनाव जीतकर विपक्षी दलों को आईना दिखाने का कार्य किया। यह शब्द पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने कहे। वह गुरूवार को एक स्थानीय पैलेस में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि जब इनेलों की प्रदेश में सरकार थी तो सरकार का खजाना भरा हुआ था। लेकिन अब सरकार का खजाना खाली हो चुका है। प्रदेश में जन्म लेने वाला बच्चा अपने सिर पर लाखों रूपए का कर्ज लेकर पैदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि इनलों का संगठन कितना मजबूत है यह बात विपक्षी दल भी जानते है। यही कारण है कि उनके संगठन को कमजोर करने के लिए साजिशे रची जाती है। जब सरकार ने 3 काले कानून किसानों पर थोपने का प्रयास किया तो इनेलों ने किसानों की आवाज बुलंद करने का काम किया और उनके अधिकारों के लिए विधानसभा से अभय चौटाला ने इस्तीफा भी दिया। आंदोलन में किसानों का इनेलों ने कदम पर साथ दिया जिसके बाद सरकार को किसान व कमेरे वर्ग की एकजुटता के आगे हार माननी पड़ी और तीनों कृषि कानून वापिस लेने पड़े। जिससे किसानों की जीत हुई। 

यह गर्व की बात है कि इस आंदोलन के बाद देश के किसान व कमेरे वर्ग ने विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। समूचे हिंदूस्तान में हरियाणा एक ऐसा प्रदेश है जहां 36 बिरादरी के लोग एकजुट है। यही 36 बिरादरी के लोग अब सरकार का पतन का कारण बनेगें। किसान व कमेरा वर्ग इकट्ठे होकर लड़ाई लड़ रहा है। प्रदेश में इनेलों की सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं व आम जनता की सभी दुख तकलीफे दूर करने का कार्य किया जाएगा। यह मैं आपसे वायदा करता हूं।  लेकिन इसके लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। जनता की बीच जाकर आप भी जनता से यह वायदा करे। सरकार में सभी जातियों व धर्मो के लोगों को बराबर का मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज ईश्वर की आवाज होती है और देश व प्रदेश में अब जनता बदलाव की मांग कर रही है। आम आदमी निर्णय ले चुका है कि अब प्रदेश में इनेलों की सरकार बनाएगें। प्रदेश में इनेलों की सरकार बनने के बाद पूरे देश की राजनीति में इसका असर देखा जाएगा। इनेलों प्रदेश में वोट की नहीं बल्कि जनता के हितो की राजनीति कर रही है। प्रदेश में सरकार बनने पर किसान व कमेरे वर्ग की समृद्धि के लिए कार्य किया जाएगा।

कार्यक्रम की प्रमुख झलकियां

कार्यकर्ता सम्मेलन में अभय सिंह चौटाला को आना था लेकिन पंजाब दौरे के कारण वह नहीं आ पाए।
अभय चौटाला की जगह चौ. ओमप्रकाश चौटाला कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे।
कार्यक्रम का समय दोपहर एक बजे निर्धारित था लेकिन चौधरी ओमप्रकाश चौटाला करीब 3 घंटे देरी से 4 बजकर 10 मिनट पर कार्यक्रम में पहुंचे।
जब मुख्य वक्ता कार्यक्रम में पहुंचे तो उस समय तक सभी वक्ता बोल चुके थे और पूर्व विधायक श्यामसिंह राणा भाषण दे रहे थे।
मुख्य वक्ता के कार्यक्रम देरी से पहुंचने के कारण हॉल में कुछ कुर्सिया खाली भी रह गई।
4 बजकर 25 मिनट पर पूर्व मुख्यमंत्री का भाषण शुरू हुआ जो करीब 13 मिनट चला और 4 बजकर 38 मिनट पर समाप्त हो गया।
ओपी चौटाला के भाषण के दौरान कुछ देर के लिए लाईट चली गई लेकिन उन्होंने अपना भाषण जारी रखा।
कार्यक्रम में इनेलों नेता भोपाल भाटी ने 6 महीने बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने का दावा किया।

पूर्व ब्लॉक समिति चेयरपर्सन व इनेलों नेत्री ईशरो देवी ने अपने भाषण में कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता  तो क्या विधायकों की भी पूछ नहीं होती। जब श्यामसिंह राणा विधायक थे तो वह किसी काम से उनके पास गई थी लेकिन उन्होंने कहा था कि उनकी कोई नहीं सुनता। जिस पर सभी ठहाका लगाकर हसंने लगे। 







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads