सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने किया तीनों केन्द्रों का आरम्भ
डॉ. विजय दहिया ने जानकारी देते हुये बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों के लिये ‘‘स्वास्थ हरियाणा मॉबाईल एपलिकेशन’’ आरम्भ कि गई है जिसके तहत व्यक्ति अपने घर से ही अस्पताल की ऑ.पी.डी. के लिये ऑनलाईन पंजीकरण कर सकता है तथा अस्पताल में आने के पश्चात लाभार्थी को ऑ.पी.डी. पंजीकरण के लिये लाईन में खडा नहीं होना पडेगा। उन्होने बताया कि जो व्यक्ति घर से अपना पंजीकरण करा कर अस्पताल में आयेगा, उसके लिये ऑ.पी.डी. पंजीकरण केन्द्र में विशेष खिडकी आरम्भ की गई है। जहॉं से वह अपनी पहले से एप् द्वारा पंजीकरण की हुई पर्ची प्राप्त कर अस्पताल से स्वास्थ्य सेवाऐं प्राप्त कर सकेगा। सिविल सर्जन ने कहा कि सरकार की इस पहल से मरीजों का समय बचेगा तथा ऑनलाईन ही स्वास्थ्य सेवाओं बारे जानकारी भी प्राप्त होगी। डॉ. दहिया ने बताया कि इस एप के द्वारा मरीजों को पंजीकरण व पूर्व उपचार का इतिहास, चिकित्सक के निर्देश, सभी प्रकार की डायग्नोसिस रिपोर्ट व सभी जानकारी व रक्त बारे जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
उप-सिविल सर्जन डॉ. पूनित कालडा ने जानकारी देते हुये बताया कि सरकार द्वारा ई.संजीवनी पोर्टल चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से मरीज अपने मोबाईल पर ही स्वास्थ्य सलाह प्राप्त कर सकते हैं। उन्होने बताया कि जिला यमुनानगर के भी चिकित्सकों की ड्यूटी स्पैशियलिटी अनुसार ई.संजीवनी में लगाई गई है, जिससे की जिलावासी सभी प्रकार की स्वास्थ्य सलाह प्रशिक्षित चिकित्सकों से प्राप्त कर सकें। उन्होंने जिलावासियों को दोनों मॉबाईल एपस् - स्वास्थ हरियाणा मॉबाईल एपलिकेशन व ई.संजीवनी को डाउनलॉड कर प्रयोग करें ताकि इन सेवाओं द्वारा वे सभी स्वास्थ्य सेवाऐं प्राप्त कर सके। इस अवसर पर उप-सिविल सर्जन डॉ. दीपिका गुप्ता, प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजना दूआ, डॉ. संजीव के साथ-साथ ऑ.पी.डी., टैस्ट पंजीकरण व दवा वितरण केन्द्र के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।