शहर का किया जाएगा सौंदर्यकरण, अतिक्रमण हटाने को चलाया जाएगा अभिया
शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन बनाने के लिए किए जाएंगे हर संभव कार्य
यमुनानगर। NEWS - 2012 बैच के आईएएस अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त का पदभार संभाल लिया। इससे पहले वे अंबाला में नगर निगम आयुक्त थे। ज्वाइनिंग करने पर नगर निगम के चीफ इंजीनियर अशोक राठी, उप निगम आयुक्त विनोद नेहरा, कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल, वरिष्ठ लेखाकार एनके बत्तरा व अन्य अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। ज्वाइनिंग करते ही नव नियुक्त नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने निगम अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था, शहर के सौंदर्यीकरण, विकास कार्यों, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, जन सुविधाओं, अवैध कब्जे व अतिक्रमण, नगर निगम की आय-व्यय, सड़क सुरक्षा, सरकार की कल्याणकारी नीतियों व अन्य मुद्दों पर अधिकारियों के साथ चर्चा की। इस दौरान उन्होंने शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने, शहर का सौंदर्यीकरण करने, सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अवैध कब्जे हटाने के लिए अभियान चलाने व सरकार की कल्याणकारी नीतियों को आम जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के विकास को लेकर आने वाले दिनों में नगर निगम द्वारा कई बेहतरीन कार्य किए जाएंगे।
नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं मिले तथा हमारा शहर स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन बने इसके लिए हर संभव कार्य किए जाएंगे। बैठक में निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने सफाई शाखा के अधिकारियों को हर वार्ड की हर कॉलोनी में नियमित रूप से सफाई करने, जिन साधनों की कमी है, उन्हें पूरा करने, कचरा उठान के लिए ट्रैक्टर ट्रॉलियों की संख्या बढ़ाने, सीएंडडी वेस्ट उठाने वाली ट्रॉली पर पीला पेंट व कचरा उठाने वाली ट्रॉली पर नीला पेंट करवाने के निर्देश दिए। इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को शहर के सभी चौकों का सौंदर्यीकरण करने, सड़कों के किनारे पड़े मलबे को संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर उठवाने और क्षतिग्रस्त सड़कों का जल्द निर्माण करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि व सरकार की अन्य जन कल्याणकारी नीतियों के बारे में शहर में की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली। इसके अलावा संपत्ति कर जमा करवाने के बारे में भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन सरकारी विभागों का संपत्ति कर बकाया है। उन्हें 31 मार्च तक संपत्ति कर में सौ प्रतिशत ब्याज माफी योजना का लाभ उठाकर प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाना सुनिश्चित करें। शहर की सड़कों से अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार अभियान चलाया जाए, सभी चौकों का सौंदर्यीकरण किया जाए। निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि शहर को स्वच्छ, सुंदर व बेहतरीन बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। शहर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके लिए सभी चौकों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। सड़कों के किनारों से अतिक्रमण व अवैध कब्जे हटाए जाएंगे। शहरवासियों की जन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लाभ पात्रों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। मौके पर एक्सईएन एलसी चौहान, एक्सईएन रवि ओबरॉय, एमई मुनेश्वर भारद्वाज, एमई दीपक सुखीजा, एडीए मेन पाल, लेखाकार विशाल कौशिक, सीएसआई अनिल नैन, सीएसआई सुरेंद्र चौपड़ा, सीएसआई हरजीत सिंह, मंगलेश कुमार, विजय आदि मौजूद रहें।