Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - कर्मचारियों की जायज मांगे ना मानना - भाजपा सरकार का तानाशाही रवैया : बत्रा

एक तरफ तो प्रधानमंत्री मोदी आंगनवाडी वर्कर की तारीफ का नाटक करते हैं और उन्ही की राज्य सरकार 2 माह से आन्दोलनरत आंगनवाडी वर्कर की बात सुनने को तैयार नहीं है - बतरा

यमुनानगर | NEWS -  कोर्डिनेटर जिला कांग्रेस कमेटी एवं जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन श्याम सुन्दर बतरा ने पिछले 2 माह से प्रदर्शन कर रही जिले की आंगनवाडी वर्कर व हेल्पर यूनियन को समर्थन दिया। बतरा ने आंगनवाड़ी वर्कर्स को संबोधित  करते हुए कहा आँगनवाड़ी वर्कर्स की मांगे जायज है और इन मांगो को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा पहले भी आवाज़ उठती आयी है और इस बार भी ज़ोर चोर से आवाज़ उठा रही है।  कांग्रेस नेता श्याम सूंदर बत्रा ने कहा की कांग्रेस सरकार में सभी वर्गों का ध्यान रखा जाता था। आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर व अन्य कर्मचारियों का मानदेय समय समय पर बढ़ाया जाता था। इसके लिए वे हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के माध्यम से आप लोगों की आवाज को बुलन्द किया जाएगा। 

इस मौके पर बोलते हुए बतरा ने कहा आने वाली सरकार कांग्रेस पार्टी की बनने जा रही है। आपकी सभी जायज मांगें हैं और काँग्रेस सरकार इन सभी माँगो को पूरा करेगी। बतरा ने कहा आंगनवाड़ी वर्कर हर छोटे से छोटे काम के लिए गाँव तथा शहर में हर घर तक जाकर अपने कर्तव्य का पालन करती है। सरकार की कोई भी स्कीम हो या कोई भी स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवा की बात हो केवल एक ही जरिया है आंगनवाडी वर्कर और हेल्पर बावजूद इसके सरकार द्वारा आपका मेहनताना रूपी हक मारना पूरी तरह से अनैतिक है। 3 महीने से सरकार ने मेहनत के पैसे रोके हुए हैं क्या सरकार ने एक बार भी सोचा की इनका घर का खर्च कैसे चलेगा। एक तरफ तो प्रधानमंत्री कोरोना काल मे आंगनवाड़ी वर्कर के कार्य की तारीफ करने का नाटक करते हैं दूसरी तरफ उन्ही की राज्य सरकार आंगनवाडी वर्कर की बात सुनने को तैयार नहीं है। आंगनवाड़ी वर्कर ने बतरा को अपने साथ हो रहे अन्याय के बारे में बताते हुए कहा हमारा संगठन पिछले काफी समय से संघर्षरत है और हर भारतवासी का मौलिक अधिकार है कि वो अपनी बात रख सके और विरोध प्रदर्शन कर सके। परन्तु सरकार के इशारे पर प्रशासन द्वारा हमें धमकाया जाता है। बतरा ने इस पर बोलते हुए कहा अपनी बात रखने का सभी को अधिकार है वे प्रशासन से इस बारे में बात करेंगे। इस मौके पर रेखा सैनी जिला प्रधान आंगनवाड़ी यूनियन ,सुनीता करेड़ा ,दयावती, विनोद त्यागी , गुलशन भारद्वाज, आकाश बतरा ,फुलचंद ,रमेश कुमार आदि मौजूद रहे। 

READ ALSO -  Yamunanagar - नशे पर काम करने वाले NGO व नशा छोड़ चुके युवा HERO से कम नहीं : पुलिस अधीक्षक

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads