14 फरवरी को जिला सहारनपुर में होने है विधानसभा चुनाव
यमुनानगर | NEWS - डीसी पार्थ गुप्ता व पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने पुलिस चौकी शहाजहापुर थाना सरसावा जनपद सहारनपुर का औचक निरीक्षण किया और कहा कि यमुनानगर की सीमा के साथ लगतेे सहारनपुर जिले में आगामी 14 फरवरी को विधान सभा चुनाव को देखते हुए यमुनानगर पुलिस प्रशासन द्वारा चुनाव से 72 घंटे से पहले 14 नाके लगाए जाएगे ताकि अवैध शराब व असला ले जाने के लिए प्रतिबंध लगाया जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि उत्तरप्रदेश सीमा के साथ लगते गांवो के लगभग सौ असलाधारको के असले जमा किये गए है। मोटरसाईकलो व अन्य वाहनो के द्वारा जो लोग शराब की तस्करी कर रहे है उनको भी पकड़ा जा रहा है। आचार सहिता लागू हाने के बाद शहाजहांपुर नाके पर चैकिंग के दौरान 8 लाख रूपये जब्त किए है। इन नाको पर प्रशासन की व पुलिस की डयूटियां लगी हुई है व मोबाईल टीमे भी बनाई गई है जो कि अवैध शराब व नकदी पर नजर रखे हुए है।
पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि उत्तरप्रदेश मेंं आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर बैठके हुई, इन बैठको में शामली, सहारनपुर, यमुनानगर, करनाल, पानीपत के एसपी शामिल रहे। कलानौर नाके पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर वाहनो की चैंकिग की जा रहीे है। पुलिस नाके पर हरियाणा पुलिस के 18 जवान व यूपी पुलिस के 18 जवान तैनात है। इनके साथ-साथ दो घोड़ा दल पुलिस की टुकड़ी भी लगाई है। 25 लाख लागत के गांजे की रिकवरी भी की गई है। आने वाले समय में चैकिंग अभियान और तेज किया जाएगा ताकि हरियाणा की सीमा के साथ लगते सहारनपुर जिले में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो सके।