तीन दिन पहले महापौर ने नाले का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए थे निर्देश
यमुनानगर। NEWS - जगाधरी से आ रहे बड़े नाले को विश्वकर्मा चौक के पास शनिवार को नगर निगम की टीम ने अवैध कब्जे व खोखे हटाए। ये खोखे नाले के ऊपर व आसपास बनाए हुए थे। बीते बुधवार को महापौर मदन चौहान ने नाले का निरीक्षण कर अधिकारियों को यहां से अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद शनिवार को सीएसआई अनिल नैन की टीम ने नाले पर रखे कुछ अवैध खोखे व अवैध कब्जे हटवा दिए। अब नगर निगम यहां नाले पर पाइप डालकर इसे कवर करने का काम करेगा।
बता दें कि नाले पर बड़े पाइप डालकर इसे कवर करने के लिए महापौर मदन चौहान ने बुधवार को उप निगम आयुक्त अशोक कुमार व कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल व कार्यकारी अभियंता रवि ओबरॉय के साथ नाले का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान महापौर मदन चौहान ने नाले के आसपास से अवैध कब्जे हटवाकर निगम की जमीन में ही पाइप डालने के निर्देश दिए। जिसके बाद सीएसआई अनिल नैन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। शनिवार सुबह यह टीम विश्वकर्मा चौक के नजदीक पुराना हमीदा की तरफ जा रहे नाले पर पहुंची। यहां टीम ने अवैध रूप ने नाले के ऊपर व साथ में रखे अवैध खोखों से सामान निकलवाकर हटवा दिया गया। ताकि नाले में पाइप डालने का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके। कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल व अनिल नैन ने बताया कि बरसाती सीजन में यह नाला ओवरफ्लो हो जाता है। इससे आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है। इससे निपटने के लिए नाले को पाइप डालकर कवर करने का काम किया जाना है। लेकिन नाले के आसपास कुछ लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए थे। जिन्हें महापौर मदन चौहान व निगमायुक्त अजय सिंह तोमर के निर्देशों पर हटाया गया।