आविर्भाव संगीत क्लब की स्थापना
यमुनानगर | NEWS - गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के संगीत वादन विभाग की ओर से बसंत पंचमी के उपलक्ष में स्वर्ण जयंती वर्ष मनाते हुए ऑनलाइन संतूर वादन कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभागाध्यक्षा डॉ अंबिका कश्यप ने बताया कि कॉलेज निर्देशिका डॉ वरिन्द्र गांधी और प्रिंसिपल डॉ अनु अत्रेजा के दिशा निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज निर्देशिका डॉ वरिंद्र गांधी ने सभी को बसंत की बधाई देते हुए की। साथ ही उन्होंने सभी को नई उमंग और तरंग में भरकर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
उन्होंने बताया कि आज ही के दिन संगीत वादन विभाग की ओर से आविर्भाव संगीत क्लब की भी स्थापना की गई है। इस अवसर पर कॉमर्स विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ रंजना मलिक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष ज्योति प्रज्वलित कर किया गया। बनारस के दिव्यांश हर्षित श्रीवास्तव द्वारा राग बसंत मुखारी में अपनी प्रथम प्रस्तुति दी और उसके बाद तराना और फिल्मी गीतों पर उन्होंने अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में गवर्नमेंट कॉलेज छछरौली, हिंदू गर्ल्स कॉलेज, जगाधरी तथा आर्य पीजी कॉलेज पानीपत के प्राध्यापकगण तथा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।