Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - अंधकार में भटकती मानव जाति को गुरु रविदास ने दिखाया था ज्ञान का मार्ग - मदन चौहान

गांव गधौली व अशोक विहार कॉलोनी में रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे महापौर मदन चौहान

यमुनानगर। NEWS - नगर निगम महापौर मदन चौहान ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर गांव गधोली गांव व जगाधरी की अशोक विहार कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ वरिष्ठ उप महापौर, पार्षद सुरेंद्र शर्मा, अभिषेक शर्मा व वेद पप्पी वशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचने पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। दोनों कार्यक्रमों में महापौर ने रिबन काट कर शुभारंभ किया और झंडे की रश्म अदा की।  हवन यज्ञ में आहूति डालकर सर्व समाज के भले व सुख शांति की कामना की गई। कार्यक्रम के अंत में विशाल भंडारों का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मुख्य अतिथि महापौर मदन चौहान ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी ने अपनी वाणी के माध्यम से अंधकार में भटकती मानव जाति को प्रकाश पुंज बनकर मार्ग दर्शन दिया था। उन्होंने समाज में मानवता को सर्वोपरि मानते हुए जाति, धर्म से ऊपर उठकर सर्वसमाज को समानता का संदेश दिया। वह एक ऐसे समाज सुधारक और मार्गदर्शक रहे, जिनकी शिक्षाओं का हमें अनुसरण करना चाहिए। सैकड़ों वर्ष पहले उन्होंने जाति पाति के भेदभाव को खत्म का समता समाज की परिकल्पना की थी। आज भी उनकी शिक्षाएं प्रासंगिक है। उनकी शिक्षाओं पर चलकर मनुष्य अनेक समस्याओं का हल आसानी से पा सकता है। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने गुरु रविदास जी के भजनों पर नाच गाकर प्रकाश पर्व की खुशी मनाई।

READ ALSO -  Radaur- ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही करने से पहले व्हाट्सएप पर रैकी ग्रुप में वायरल हो गई टीम की सूचना

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads