अम्बाला छावनी के उप मुख्य अभियंता ने व लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) के कार्यकारी अभियंता ने उपायुक्त कार्यालय को लिखा पत्र
यमुनानगर | NEWS - उत्तर रेलवे द्वारा जगाधरी - यमुनानगर रेलवे स्टेशन व सरस्वती शूगर मिल के पास रेलवे लाईन की लेवल क्रॉसिंग रेलवे फाटक नम्बर 98-बी/2 पर रोड ऑवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण किया जा रहा है और यहां पर उत्तर रेलवे द्वारा व लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है और यह रेलवे फाटक आगामी 18 महीनों के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है। इस रेलवे फाटक को बंद करने के लिए उत्तर रेलवे, अम्बाला छावनी के उप मुख्य अभियंता ने व लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) के कार्यकारी अभियंता ने उपायुक्त कार्यालय को पत्र लिख कर इस रेलवे फाटक के बंद होने से यातायात के डायवर्जन एवं परिवर्तन की मांग की है ताकि लोगों को यातायात में कोई असुविधा न हो।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि जगाधरी - यमुनानगर रेलवे स्टेशन के नजदीक रादौर रोड से सरस्वती शूगर मिल व पुराना हमीदा की ओर जाने वाले सड़क मार्ग पर रेलवे फाटक नम्बर 98-बी/2 स्थित है जिसे रोड ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य के लिए आगामी 18 महीनों के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस आरओबी के निर्माण हेतू खुदाई का कार्य माह मार्च 2022 के प्रथम सप्ताह में शुरू होगा और इस रेलवे फाटक से यातायात बिल्कुल बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि यातायात के रास्तों के डायवर्जन एवं यातायात में परिवर्तन के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भी पत्र लिखा गया है। उन्होंने बताया कि पुराना हमीदा की ओर रेलवे फाटक नम्बर 98-बी/2 के दोनो ओर से यातयात को बिल्कुल बंद कर दिया गया है और यातायात डाईवर्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि रेलवे फाटक के उत्तरी सिरे यानि स्टार्च मिल के पास से यातायात के लिए वाहन रादौर रोड से होते हुए रेलवे स्टेशन चौंक, भगत सिंह फुव्वारा चौंक होते हुए कमानी चौंक जा सकेंगे और यहां से जगाधरी वर्कशॉप तथा रेलवे बाईपास रोड से होते हुए लाडवा कुरूक्षेत्र की ओर तथा नैशनल हाई - वे एवं एनएच-73 मार्ग का प्रयोग कर सकेंगे। इसी प्रकार सरस्वती शुगर मिल के नजदीक रेलवे फाटक के दक्षिणी सिरे से यातायात के लिए कोई भी वाहन एनएच-73 से होते हुए सहारनपुर की ओर व लाडवा की ओर जा सकते है तथा इसी मार्ग से से रेलवे बाईपास से होते हुए कमानी चौंक, भगत सिंह फुव्वारा चौंक, रेलवे स्टेशन चौंक से होते हुए स्टार्च मिल के गेट तक आ - जा सकेंगे। उन्होंने स्पष्टï किया कि अब कोई भी छोटा - बड़ा वाहन सरस्वती शुगर मिल के नजदीक रेलवे फाटक नम्बर 98-बी/2 से नही गुजर सकेंगा और हर वाहन को डाईवर्ट एवं परिवर्तित किए गए मार्ग से ही जाना होगा।