लंबे समय से थी गली निर्माण करने की मांग, ड्रेनेज सिस्टम बनने से रामपुरा में नहीं रहेगी पानी की निकासी की समस्या
दोनों विकास कार्यों का निर्माण शुरू होने से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल
यमुनानगर। NEWS - नगर निगम के वार्ड नंबर नौ की रामपुरा कॉलोनी में 35.30 लाख की लागत से राजकीय मिडिल स्कूल से लेकर सौभाग्य रिजोर्ट तक ग्रीन पार्क श्मशान घाट रोड व ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण किया जाएगा। वहीं, कीर्तिनगर में करीब 43.35 लाख रुपये की लागत से अंबेडकर भवन का निर्माण किया जाएगा। बुधवार को विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व नगर निगम महापौर मदन चौहान ने दोनों विकास कार्यों का शिलान्यास किया और नारियल फोड़ निर्माण का शुभारंभ किया। महापौर मदन चौहान ने अधिकारियों को निर्धारित समय अवधि में निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रीन पार्क वासियों द्वारा उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक व महापौर चौहान ने क्षेत्रवासियों को शहर में किए जा रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्यों से अवगत कराया।
विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि पिछले सात साल में सरकार द्वारा इतने विकास कार्य करवाए दिए है, जितने पिछले 70 सालों में नहीं हुआ था। कहा कि आज ऐसी कोई भी कॉलोनी नहीं है जहां विकास कार्य ना हो रहे हो। हरियाणा सरकार सबका साथ सबका विकास को आधार बनाकर कार्य कर रही हैं। महापौर मदन चौहान ने कहा कि रामपुरा ग्रीन पार्क-श्मशान घाट रोड के निर्माण कार्य के साथ ही दोनों तरफ पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाएगा। इससे क्षेत्र में पानी निकासी की दिक्कत भी समाप्त हो जाएगी। सड़क के दोनों तरफ पाइप डलवाकर पानी निकासी का उचित प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कीर्ति नगर में करीब 43.35 लाख से अनेक सुविधाएं से लेस अंबेडकर भवन का निर्माण करवाया जाएगा। इसके साथ ही पहले से निर्माणाधीन सामुदायिक केंद्र के आसपास टाइल बिछाई जाएंगी ताकि पार्किंग की उचित व्यवस्था हो सके।
भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में लंबे समय से रुके हुए कार्य भी किए जा रहे है। जो कॉलोनियां लंबे समय से अवैध थी, उनको नियमित करवाने का काम भाजपा सरकार ने किया। अब उनमें भी करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। समारोह को संबोधित करते हुए ग्रीन पार्क वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान देविंद्र मेहता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और सड़क का निर्माण करवाए जाने पर विधायक, महापौर व वार्ड पार्षद भावना बिट्टू का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस सड़क की हालत बहुत खराब थी और इसी सड़क से शव को संस्कार करने के लिए ले जाया जाता है। कई बार खस्ता हालत सड़क के चलते शव के गिरने तक की नौबत आई है। उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन ने यह पुण्य का काम किया है। निगम के पूर्व वरिष्ठ उप महापौर पवन बिट्टू ने कहा कि किसी भी सड़क के निर्माण कार्य का एस्टीमेट बनाते समय कॉलोनी वासियों की राय जरूर लेनी चाहिए ताकि सड़क निर्माण के समय कोई समस्या सामने न आए। मौके पर भाजपा नेता विभोर पहुजा, एक्सईएन एलसी चौहान, सुधीर पांडे, गौतम जैन, अशोक मक्कड़, महेश सिंघल, सुभाष दत्ता, नरेश मेहता, नरेश नागपाल, पुष्पेंद्र बहल, जय सिंह पंवार, बलदेव पंवार, नरेश अग्रवाल, दिनेश कोहली, देवेंद्र पुरी, जसमीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, संजीव अरोड़ा, डॉ. हर्ष, जगशेर सिंह, विशाल खन्ना आदि मौजूद रहें।