बसों की बदलेगी सूरत, मोबाइल चार्जर सहित मिलेंगी ये सुविधाएं
करनाल | NEWS -.हरियाणा राज्य परिवहन की आने वाले 809 बसें विशेष लुक में नजर आएंगी। बाहर व अंदर दोनों जगहों पर बदलाव किए गए हैं। यह बसें 52 की बजाय 56 सीटों की होंगी। परिवहन विभाग ने बड़े स्तर पर बसों में परिवर्तन इसलिए भी किया है ताकि लोगों को आरामदायक सफर के साथ आधुनिक सुविधाएं भी मिल सकें। विभाग ने काफी नई चेसिस खरीदी हैं। इन चेसिस पर नए डिजाइन की बसें तैयार की जा रही हैं। इन बसों को माडर्न आधार पर तैयार किया जा रहा है। हरियाणा राज्य परिवहन की बसें देशभर में मिसाल बनने जा रही हैं। खास बात तो यह है कि इन बसों में ना केवल मोबाईल चार्जर फिट किए जाएंगे, बल्कि इंर्वटर भी लगाए जा रहे हैं, ताकि इन बसों को आधुनिक रूप देकर देश की नंबर-1 परिवहन सेवा बनाया जा सके।