𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐣𝐨𝐛 𝐫𝐞𝐬𝐞𝐫𝐯𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧: 𝐓𝐡𝐞 𝐒𝐮𝐩𝐫𝐞𝐦𝐞 𝐂𝐨𝐮𝐫𝐭 𝐨𝐧 𝐓𝐡𝐮𝐫𝐬𝐝𝐚𝐲 (𝐅𝐞𝐛𝐫𝐮𝐚𝐫𝐲 𝟏𝟕, 𝟐𝟎𝟐𝟐) 𝐬𝐞𝐭 𝐚𝐬𝐢𝐝𝐞 𝐚 𝐏𝐮𝐧𝐣𝐚𝐛 𝐚𝐧𝐝 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐇𝐢𝐠𝐡 𝐂𝐨𝐮𝐫𝐭 𝐨𝐫𝐝𝐞𝐫 𝐬𝐭𝐚𝐲𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭'𝐬 𝐥𝐚𝐰 𝐨𝐧 𝐩𝐫𝐨𝐯𝐢𝐝𝐢𝐧𝐠 𝟕𝟓 𝐩𝐞𝐫 𝐜𝐞𝐧𝐭 𝐫𝐞𝐬𝐞𝐫𝐯𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐢𝐧 𝐩𝐫𝐢𝐯𝐚𝐭𝐞 𝐬𝐞𝐜𝐭𝐨𝐫 𝐣𝐨𝐛𝐬 𝐟𝐨𝐫 𝐥𝐨𝐜𝐚𝐥 𝐜𝐚𝐧𝐝𝐢𝐝𝐚𝐭𝐞𝐬.
हरियाणा सरकार को बड़ी राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा में स्थानीय उम्मीदवारों के लिए प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में 𝟕𝟓 फीसदी आरक्षण प्रदान करने पर हरियाणा सरकार के कानून पर रोक लगाने वाले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया है। मीडिया से बात करते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने भी इस पर खुशी जताते हुए कहा कि हरियाणा के नोजवानों के लिए सोच समझ और विचार विर्मश के बाद ये कानून बनाया गया था और फैंसला इस पर सरकार के पक्ष में ही आएगा। वही, कोरोना को लेकर हटाई गई सभी पाबंदियों पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कोरोना काल से आर्थिक स्थिति बहुत खराब हुई - काफी नुकसान हुआ। लेकिन अब स्थिति सामान्य है फिर से रुके हुए काम तेज गति से शुरू होंगे और विकास को गति मिलेगी।
निजी क्षेत्र में 𝟕𝟓 परसेंट आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के निर्णय पर स्टे लगा दी है और हाई कोर्ट को ही 𝟒 हफ़्तों में पूर्ण विचार करने की बात कही है। इस पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सरकार बहुत सोच समझकर 𝟕𝟓% आरक्षण वाला कानून लेकर आई थी। ताकि हरियाणा के जो नौजवान हैं उन को रोजगार मिले। हरियाणा की अगर बात करें तो हरियाणा में उद्योग काफी है और उस हिसाब से रोजगार हरियाणा के लोगों को नहीं मिला है। कहा कि पहले 𝟓𝟎 हज़ार तक नौकरी पर आरक्षण देने की बात सरकार ने कही थी लेकिन उद्योग पतियों से बात करने के बाद इसे 𝟑𝟎 हज़ार पर कर दिया था, उसके बाद ही 𝟕𝟓% आरक्षण पर कानून बनाया गया था। उन्होंने कहा कि खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट ने जो हाई कोर्ट के निर्णय पर स्टे लगाया है और हाईकोर्ट को ही 𝟒 हफ्तों में पूर्ण विचार कर निर्णय करने की बात कही है। निश्चित ही इस पर सरकार के पक्ष में फैसला आएगा।
वही, कोरोना संक्रमण अब खत्म होता जा रहा है। सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियां भी हटाई गई है। इस पर भी शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कोरोना काल से आर्थिक स्थिति भी खराब हुई है और जनता का भी काफी नुकसान हुआ है। कई लोगों के रोजगार भी खत्म हुए। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन लगी और कोरोना इतना ज्यादा प्रकोप नहीं दिखा सका। लेकिन कोरोना के प्रति एक दहशत भी सभी के मन में थी। लोगों ने भी सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का भरपूर पालन किया और अब परिस्थितियां सामान्य होती जा रही हैं और इस बात की खुशी भी है। उन्होंने कहा कि अब विकास कार्यों को और गति मिलेगी और विकास दर भी काफी अच्छा होगा।
ये भी पढ़ें..