पुलिस के अनुसार अवैध रूप से भेजी गई है शराब, स्टॉक में कम मिली शराब
L-13 से 4628 पेटी में 55536 शराब की बोटल गायब
पुलिस और एक्साइज विभाग की टीम ने की छापेमारी
पुलिस को शक,यूपी चुनाव में भी हो सकता है शराब का इस्तेमाल
Rohtak | NEWS - रोहतक के भालौठ गांव के पास L-13 से भारी मात्रा में शराब गायब मिली है, डीएसपी शमशेर सिंह दहिया के नेतृत्व में एक्साइज ओर पुलिस की टीम ने छापेमारी करते हुए मामला पकड़ा है। पुलिस के अनुसार 4628 पेटियों में कुल 55536 शराब की बोटल गायब मिली, पुलिस को ये भी शक है कि इतनी भारी मात्रा में शराब को अवैध तरीके से निकाला गया है और इसका यूपी चुनाव में भी इस्तेमाल हो सकता है।
रोहतक के भालौठ गांव में सिथित-L-13 से शराब की भारी मात्रा तस्करी हुई है, गुप्त सूचना पर डीएसपी शमशेर सिंह दहिया के नेतृत्व में पुलिस और एक्साइज विभाग की सांझा टीम ने छापेमारी की तो L-13 से 4628 पेटियों में 55536 शराब की बोटल गायब मिली, यही नही पुलिस को शक है कि इस शराब का इस्तेमाल यूपी चुनाव में हो सकता है इस संभावना से इनकार भी नही किया जा सकता। गौरतलब है कि आज डीएसपी शमशेर दहिया को सूचना मिली थी के भालौठ गांव के पास L-13 से भारी मात्रा में शराब की सप्लाई अवैध तरीके से हो रही जिसके बाद पुलिस और एक्साइज विभाग की टीम ने सांझा तौर पर छापेमारी की तो L-13 से 4628 पेटियों में कुल 55536 शराब की बोटल गायब थी। पुलिस के अनुसार इन शराब की बोटलो की अवैध तरीके से सप्लाई की गई है यही नही पुलिस ये भी संभावना जता रही है कही इस शराब का इस्तेमाल यूपी चुनाव में तो नही किया गया। फिलहाल सम्बंधित थाने में पुलिस कार्यवाही कर रही है।