थाना बिलासपुर पुलिस ने भारी मात्रा में की अवैध शराब बरामद
यमुनानगर | NEWS - पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला पुलिस को अवैध शराब की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए थाना बिलासपुर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। प्रबंधक थाना बलबीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि रविंदर सिंह उर्फ रूप पुत्र जगमाल सिंह वासी मछरौली शराब की तस्करी करता है।और आज भी अपनी मारुति कार नंबर HR - 71D- 0107 में काला आम की तरफ से शराब लेने के लिए गया हुआ है। वह शराब लेकर साडोरा से मछरोंली होते हुए बिलासपुर में तस्करी के लिए आएगा। इस सूचना के आधार पर एक टीम का गठन कर मछरोली गाँव पर नाकाबन्दी शुरू कर की। जो कुछ समय बाद सडोरा की तरफ से एक कार आती दिखाई दी। गाड़ी को रोककर उसके ड्राईवर से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रविंदर सिंह उर्फ रूप पुत्र जगमाल सिंह वासी मछरौली बतलाया। जब गाडी को चैक किया तो गाडी मे कुल 51 पेटी (612) बोतल अवैध देसी शराब की मिली। इस शराब का कोई बिल वा परमिट नहीं मिला। आरोपी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना बिलासपुर में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।जिला पुलिस नियमित नशे पर कार्यवाही कर रही है। हर तरह के नशे को रोकने के लिए यह कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी।