Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Ambala - मंत्री देेवेंद्र सिंह बबली ने ली ग्रामीण विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक

ग्रामीण विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक


अम्बाला | NEWS - हरियाणा के विकास एवं पंचायत विभाग के मंत्री देेवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि पंचायत विभाग के अधिकारी गांवों में विकास की दृष्टि से जो विकास कार्य किए जा रहे है उनमें और बेहतर समनव्य के साथ कार्य करवाते हुए तेजी लाए तथा इन विकास कार्यो को करवाते समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे, आमजनमानस में विकास कार्यो को लेकर सरकार व प्रशासन के प्रति विश्वास पैदा होना चाहिए, इसको ध्यान में रखते हुए कार्य करवाएं। पंचायत एवं विकास मंत्री देेवेंद्र सिंह बबली आज बुधवार पंचायत भवन अंबाला शहर के सभागार मेंं पंचायत विभाग व अन्य संबधित विभाग के अधिकारियों के साथ ग्रामीण विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

विकास एवं पंचायत विभाग मंत्री देेवेंद्र सिंह बबली ने ग्रामीण विकास योजनाओं के दृष्टिगत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन योजना, दीन दयाल अंत्योदय योजना(राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) सांसद आर्दश ग्राम योजना, विधायक आदर्श ग्राम योजना, संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, एकीकृत जल प्रबंधन कार्यक्रम व अन्य इससे जुड़ी योजनाओं बारे विस्तार से समीक्षा करते हुए जानकारी हासिल की। सीईओ जिला परिषद जगदीप सिंह ढांडा ने इन योजनाओं के दृष्टिगत की गई प्रगति बारे पंचायत मंत्री को विस्तार से अवगत करवाया तथा पिछले वर्ष योजनाओं के तहत जो लक्ष्य निर्धारित किए गए थे, उन लक्ष्यों को पूरा किया गया हैं उसकी भी जानकारी देते हुए आगे के कार्यो के बारे में जानकारी दी।

विकास एवं पंचायत विभाग मंत्री देेवेंद्र सिंह बबली ने समीक्षा बैठक के तहत स्वच्छ भारत मिशन के तहत सम्बधिंत अधिकारियों को स्पष्ट किया कि इस कार्य में धरातल पर कार्य करना हैं। इस कार्य के लिए गांव व शहरों के मौजिज लोगों, एनजीओ, एक्स सर्विसमेन, यूथ क्लब, सैल्फ हैल्प गू्रप, आंगनवाड़ी, नम्बरदार, पूर्व में रहे जन प्रतिनिधियों व निवर्तमान जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी को साथ लेकर इस कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी है, ताकि पूरा गांव साफ-सुथरा बन सके और इस कार्य को फोटो सैशन न करके इस मुहिम को लगातार करना हैं। हर नागरिक का अपना कत्र्तव्य बनता है कि उसका गांव व शहर साफ-सुथरा हो। उन्होनें उदाहरण के तौर पर अपने विधानसभा टोहाना का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां पर इस कार्य को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह हैं। सभी लोग मिलकर इस कार्य को बेहतर तरीके से कर रहें हैं। 13 फरवरी से 16 फरवरी तक वे स्वयं गांवों में जाकर इस कार्य की वास्तविकता को देखेगें
उपायुक्त विक्रम सिंह ने पंचायत मंत्री को आश्वस्त किया कि जिला अम्बाला में 13 फरवरी से 16 फरवरी तक एक विशेष मुहिम चलाकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्य किया जाएगा और इसमें सभी की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। पंचायत मंत्री ने गांवों में तालाबों के माध्यम से जो पानी खेती के लिए प्रयोग किया जाता है उस पानी की गुणवत्ता का ध्यान रखने बारे कहा और कहा कि समय-समय पर पानी की गुणवत्ता के पैरामीटर चैक किया जाए ताकि जो हमारी उपजाउ भूमि है उस पर कोई विपरित प्रभाव न पड़े। उन्होनें महा सफाई अभियान के तहत सम्बधिंत अधिकारियों को यह भी कहा कि गांवों में जो भी सडक़े है उनकी भी सफाई व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए। स्वयं सहायता समूहों द्वारा गांवों में अच्छा कार्य किया जा रहा हैं। इस कार्य को और बेहतर तरीके से धरातल पर किया जाए।

पंचायत मंत्री ने समीक्षा बैठक के क्रम में यह भी कहा कि विकास कार्यो से सम्बधिंत जितने भी विकास कार्य करवाए जा रहे है उन्हें जियो टेकिंग प्रक्रि या से जोड़ा गया है। इसीलिए पंचायत विभाग के अधिकारी इन कार्यो को बेहतर समन्वय के साथ करवाना सुनिश्चित करें। विकास कार्यो से जुड़ी सामग्री जैस ईंटों व अन्य सामग्री के रेटों में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कितने हैं इसकी भी जानकारी रखना सुनिश्चित करवाएं, ताकि रेट रिविजन विषय को लेकर जो भी समस्या आती है उसको दूर करने का काम किया जा सकें। उन्होनें यह भी कहा कि पंचायत की जितनी भी प्रोपर्टी है उसका खाका तैयार करें और जितने भी भवन या अन्य है उनकी क्या स्थिति है उसकी भी डिटेल रखें ताकि इन कार्यो के दृष्टिगत यदि नवीनीकरण या सौन्दर्यकरण करवाया जाना है तो उसके लिए बजट उपलब्ध करवाया जा सकें। स्किलड डिवेलोप्मेंन्ट के तहत भी क्या-क्या कार्य किए जा रहें उनकी भी उन्होनें विस्तार से जानकारी ली। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त विक्रम सिंह ने विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंन्द्र सिंह बबली को स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिन्नदन किया।
बॉक्स:- विकास एवं पंचायत विभाग मंत्री देेवेंद्र सिंह बबली ने अधिकारियों को कहा कि वे बेहतर समन्वय के साथ कार्य कर रहें हैं। अब इन कार्यो को और भी बेहतर समन्वय के साथ करें, ताकि उनके विभाग से सम्बधिंत कार्यो में और तेजी लाई जा सकें और आमजन मानस में भी इन विकास कार्यो के प्रति और विश्वास बढ़ सकें, इस कार्य के लिए सभी का सहयोग बहुत जरूरी हैं।
विकास एवं पंचायत विभाग मंत्री देेवेंद्र सिंह बबली ने यह भी कहा कि आज की बैठक में सभी कार्यो को लेकर अच्छी रिपोर्ट एवं आकड़े प्रस्तुत किए गए हैं। आगे भी वे बैठक लेकर विकास कार्यो की समीक्षा करेगें और समय-समय पर औचक निरीक्षण कर कार्यो की वास्तविकता भी जानेगें।
इस मौके पर उपायुक्त विक्रम सिंह, सीईओ जिला परिषद् जगदीप सिंह ढांडा, एसडीएम हितैष कुमार, पंचायत विभाग के एसई लखविन्द्र सिंह, पंचायती राज विभाग के एक्सीईएन नवदीप ढांग, बीडीपीओ डॉ0 दलजीत सिंह, बीडीपीओ राजन सिंगला, बीडीपीओ सुमन कादियान, बीडीपीओ विकास कुमार, बीडीपीओ संजय टांक, बीडीपीओ किन्नी गुप्ता, कार्यकारी अभियन्ता रणबीर त्यागी, कार्यकारी अभियन्ता अनिल चौहान, डीआईओ विनय गुलाटी, डीईओ सुरेश कुमार, जेजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विवेक चौधरी ललाना, जेजेपी के शहरी जिला अध्यक्ष हरपाल सिंह कम्बोज, जेजेपी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष दलबीर सिंह पुनिया, जेजेपी नेता हरकेश सुल्लर, अनिल जनधेड़ी के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads