जिला परिषद के वार्ड हुए आरक्षित
चरखी दादरी | NEWS - उपायुक्त प्रदीप गोदारा की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में पुनर्गठन होने के बाद जिला परिषद के वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया पूरी की गई। पारदर्शी तरीके से पंचायती राज के नियमानुसार जिला परिषद के वार्ड आज आरक्षित किए गए। उपायुक्त प्रदीप गोदारा की देखरेख में अनुसूचित महिला वर्ग के लिए वार्ड दस को आरक्षित किया गया है। एससी पुरूष व अन्य के लिए वार्ड नंबर चार को आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड एक और 11 को आरक्षित किया गया। बीसी महिला के लिए कोई वार्ड आरक्षित नहीं है। सामान्य श्रेणी में महिलाओं के लिए जिला परिषद के वार्ड दो, पांच, सात ओर नौ को रिजर्व किया गया तथा महिला के अलावा पुरूष उम्मीदवार वार्ड तीन, छ: और आठ से अपना नामांकन भर सकते हैं। इस प्रकार दादरी जिला परिषद के पांच वार्डों से महिलाएं और 6 वार्डों में पुरूष उम्मीदवार चुनाव लड़ सकते हैं। बाढड़ा व गांव हंसावास खुर्द को नगरपालिका बनाए जाने के बाद बाढड़ा पंचायत समिति का पुनर्गठन किया गया था। इसके बाद जिला परिषद के स्वरूप में भी परिवर्तन आया। इसीलिए जिला परिषद के 11 वार्डों को आरक्षित किए जाने की प्रक्रिया दोहराई गई। इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अजीत ङ्क्षसह, सुमित, शमशेर सिंह, बीडीपीओ रोशनलाल, सुभाष शर्मा उपस्थित रहे। आरक्षण प्रक्रिया के दौरान उपस्थित नागरिकों की पूर्ण संतुष्टिï करवाई गई।